Home Bihar ‘कमजोर CM हैं वो, उनसे ज्यादा तेजस्वी यादव के पास पावर’, पशुपति पारस ने नीतीश कुमार पर बोला हमला

‘कमजोर CM हैं वो, उनसे ज्यादा तेजस्वी यादव के पास पावर’, पशुपति पारस ने नीतीश कुमार पर बोला हमला

0
‘कमजोर CM हैं वो, उनसे ज्यादा तेजस्वी यादव के पास पावर’, पशुपति पारस ने नीतीश कुमार पर बोला हमला

[ad_1]

हाइलाइट्स

पशुपति कुमार पारस केंद्रीय मंत्री हैं
उन्होंने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरा है
पारस ने कहा कि नीतीश कुमार 2024 में पीएम का सपना देख रहे हैं

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब शक्तिशाली मुख्यमंत्री नहीं रहे बल्कि उनसे ज्यादा शक्तिशाली तेजस्वी यादव हैं, ऐसा कहना है कि केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस का. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कमजोर मुख्यमंत्री हैं और उनसे ज्यादा शक्तिशाली तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री हैं. नीतीश कुमार का इकबाल बिहार में अब खत्म हो गया है. यही वजह है कि बिहार में लगातार क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल हो रहा है. दिनदहाड़े लोगों की हत्याएं हो रही है, हर दिन लूट और डकैती की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है.

पारस ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था बिल्कुल चरमरा सी गई है और ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि बिहार के मुख्यमंत्री में अब दम नहीं रहा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जबसे एनडीए से अलग हुए हैं तब से बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है. नीतीश कुमार ने महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाई, खुद मुख्यमंत्री बने और तेजस्वी यादव को उपमुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंप दी लेकिन अभी जो नजर आ रहा है उसके मुताबिक मुख्यमंत्री से ज्यादा शक्तिशाली उपमुख्यमंत्री हैं और यही वजह है कि बिहार में वैसी ही स्थिति उत्पन्न हो गई है जैसी 1990 में हुआ करती थी.

आपको बता दे कि केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ऐसा कई बार कहते नजर आए हैं कि भले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यात्राएं करें, देश यात्रा पर जाएं लेकिन 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए वह बिल्कुल भी फिट नहीं बैठते. महागठबंधन की तरफ से वह पीएम के उम्मीदवार कहे जा रहे हैं लेकिन विपक्ष की तरफ से पीएम कैंडिडेट का सबसे बड़ा कोई अगर नेता है तो वह है राहुल गांधी ना कि नीतीश कुमार. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वक्त आने पर तेजस्वी यादव राहुल गांधी की तरफ होंगे या नीतीश कुमार की तरफ, यह सभी को पता है लेकिन फिर भी 2024 का सपना नीतीश कुमार संजोए बैठे हैं जो कभी पूरा नहीं होगा. पारस ने कहा कि पीएम पद के लिए देश में अभी कोई वैकेंसी नहीं है.

आपके शहर से (पटना)

टैग: बिहार की राजनीति, Nitish kumar, Pashupati Kumar Paras

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here