Home Bihar कब पूरा होगा संजय जायसवाल का रक्सौल सपना? नीतीश की ‘जेट शक्ति’ पर कह दी दिल की बात

कब पूरा होगा संजय जायसवाल का रक्सौल सपना? नीतीश की ‘जेट शक्ति’ पर कह दी दिल की बात

0
कब पूरा होगा संजय जायसवाल का रक्सौल सपना? नीतीश की ‘जेट शक्ति’ पर कह दी दिल की बात

[ad_1]

नील कमल, पटना : एक चार्टर प्लेन और दो हेलीकॉप्टर बिहार सरकार खरीद रही है। कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है। 250 करोड़ के 12 सीटर जेट प्लेन और 100 करोड़ का 10 सीटर हेलीकाप्टर की खरीद होगी। सरकार के इस फैसले के बाद बीजेपी का कहना है कि नीतीश कुमार के सपनों की उड़ान के लिए 250 करोड़ का विमान खरीदा जा रहा है। बिहार की गरीब जनता के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा। विपक्षी एकता के लिए देश भर में दौरा करने और प्रधानमंत्री बनने का सपना पूरा करने के लिए बिहार के खजाने पर 350 करोड़ से अधिक का बोझ डाले जा रहे। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कटाक्ष भरे लहजे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वागत की बात कही।

बिहार के विकास को मिलेगी ‘जेड शक्ति’?- संजय जायसवाल

बिहार सरकार के जेट प्लेन खरीदे जाने के फैसले पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और बेतिया सांसद संजय जायसवाल ने चुटकी ली। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के जेट हवाई जहाज खरीदने से बिहार में विकास को निश्चित रूप से ‘जेट शक्ति’ प्राप्त होगी। बिहार के बहुत सारे हवाई अड्डे, केंद्र सरकार के उड़ान स्कीम में शामिल हैं। लेकिन राज्य सरकार की उदासीनता के कारण हवाई अड्डे नहीं बन पा रहे हैं।

जगन्नाथ मिश्र के खरीदे ‘उड़न खटोला’ पर चढ़े लालू, अब नीतीश कुमार खरीद रहे चार्टर प्लेन.. तो क्या तेजस्वी उड़ाएंगे?

रक्सौल एयरपोर्ट पर करुंगा नीतीश का स्वागत: जायसवाल

बीजेपी बिहार के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि जेट हवाई जहाज उतरने के लिए पूरे रनवे की जरूरत होती है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जेट प्लेन सबसे पहले रक्सौल हवाई अड्डे पर उतरेगा। वहां के लिए प्रधानमंत्री पैकेज का ढाई सौ करोड़ की राशि आज भी मुख्यमंत्री के ‘हां’ का इंतजार कर रही है। नीतीश कुमार अपना हवाई जहाज उतारने के लिए निश्चित तौर पर 121 एकड़ जमीन, जिसके पैसे भी केंद्र सरकार देने को तैयार है, उसका अधिग्रहण कर शीघ्र रक्सौल हवाई अड्डे का सपना साकार करेंगे। बिहार सरकार का जेट प्लेन नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को लेकर जिस दिन रक्सौल हवाई अड्डे पर उतरेगा, उसका स्वागत वो खुद करेंगे।

बीजेपी को इतनी आपत्ति क्यों? जेट खरीद मामले में तेजस्वी यादव ने किया पलटवार

नागर विमानन मंत्रालय की ओर से कई बार लिखे गए पत्र

संजय जायसवाल का कहना है कि चंपारण का ये ऐसा सपना है जिसपर लगातार प्रयास करने के बावजूद नीतीश जी से भूमि अधिग्रहण नहीं करा सका। उन्होंने बताया कि नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बार-बार पत्र लिखने का भी कोई लाभ रक्सौल को नहीं मिल सका। नीतीश कुमार की हर यात्रा चंपारण से शुरू होती है। लेकिन केंद्र सरकार ने जो भी फोरलेन से लेकर हवाई अड्डे तक की राशि दी है। उसके लिए कुछ भी नीतीश कुमार मदद नहीं करते हैं। डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि शायद इसे ही कहते हैं हाथी के दांत, खाने के और, दिखाने के और।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here