Home Bihar कड़ाके की ठंड में वाल्मीकि नगर पहुंचे नीतीश कुमार,रात को ही कर दी समाधान यात्रा की शुरूआत

कड़ाके की ठंड में वाल्मीकि नगर पहुंचे नीतीश कुमार,रात को ही कर दी समाधान यात्रा की शुरूआत

0
कड़ाके की ठंड में वाल्मीकि नगर पहुंचे नीतीश कुमार,रात को ही कर दी समाधान यात्रा की शुरूआत

[ad_1]

हाइलाइट्स

नीतीश कुमार ने बुधवार से समाधान यात्रा की शुरूआत की है
नीतीश कुमार की ये यात्रा बगहा से शुरू हुई
रात को ही नीतीश कुमार अपने मंत्रियों के साथ निरीक्षण के लिये निकल पड़े

बगहा. बिहार में इन दिनों जबर्दस्त शीतलहर का प्रकोप चल रहा है. इसकी वजह से लोग अगर जरूरत ना हो तो घरों से बाहर भी नहीं निकल रहे हैं लेकिन बावजूद इसके कड़ाके की ठंड में सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा के लिए निकल गए हैं. बुधवार की शाम नीतीश कुमार वाल्मीकि नगर पहुंचे और रात्रि में ही समाधान यात्रा की शुरुआत कर दी. देर शाम समाधान यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री वाल्मीकिनगर पहुंचे. नीतीश कुमार ने बिना देर किए ही वाल्मीकि नगर में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लेने का मन बनाया और निकल पड़े.

इस दौरान उनके साथ मंत्री संजय झा और मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने वाल्मीकिनगर पहुंचते ही सबसे पहले निर्माणाधीन इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर गए और वहां चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. भ्रमण के क्रम में मुख्यमंत्री ने इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश भी अधिकारियों को  दिया. इस दौरान उन्होंने अभी तक के हुए कामों की जमीनी हकीकत देखा. जिस वक्त मुख्य मंत्री नीतीश कुमार जायजा ले रहे थे उस वक्त न्यूज 18 की टीम भी उनके साथ मौजूद थी. मुख्यमंत्री ने इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के मुआयना के बाद समाधान यात्रा का मकसद बताया.

मुख्यमंत्री ने समाधान यात्रा के संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि विभिन्न जगहों पर जाकर हो रहे विकास कार्यों की प्रगति को देखने के साथ-साथ लोगों की बातों को भी वो सुनेंगे ताकि जितना विकास कार्य चल रहा है उतना जमीन पर पहुंचा है कि नहीं या फिर क्या कमी रह गई है, इसका पता लग सके. नीतीश कुमार कहते हैं कि इसके पहले हमने समाज सुधार अभियान के दौरान कई जगहों पर जाकर लोगों से बातचीत की थी और विकास कार्यों का जायजा लिया था. शराबबंदी को लेकर लोगों में काफी उत्साह है , शराबबंदी के प्रति अधिक से अधिक लोगों को निरंतर जागरुक और प्रेरित किया जा रहा है.

आपके शहर से (पटना)

कन्वेंशन सेंटर का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री ने गंडक बराज नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में गंडक नदी के डिस्चार्ज एवं जलस्तर के संबंध में जानकारी ली. गंडक नदी के मुआयना के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्य वर्षों की तुलना में इस वर्ष गंडक नदी का जलस्तर काफी अच्छा है और पानी भी स्वच्छ है. मुख्यमंत्री ने बाल्मीकि व्याघ्र अभ्यारण्य का भी भ्रमण किया.

टैग: बिहार के समाचार, Nitish kumar

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here