[ad_1]
आशुतोष कुमार पांडेय | नवभारतटाइम्स.कॉम | अपडेट किया गया: 17 फरवरी 2023, सुबह 9:49 बजे
किशनगंज : बिहार के कटिहार रेल डिवीजन को पश्चिम बंगाल के एनजेपी (न्युजलपाईगुड़ी) में ले जाने की दार्जिलिंग सांसद राजू बिष्ठ की मांग पर किशनगंज सांसद डॉ मो जावेद ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार सीमांचल के साथ भेदभाव कर रही है। कटिहार रेल डिवीजन में प्राप्त रेवेन्यू का 80% सीमांचल के हिस्से से प्राप्त होता है। इसकी कटिहार से एनजेपी स्थानांतरण की मांग गैर वाजिब है। उन्होंने कहा कि भागलपुर के साथ भी भेदभाव किया जा रहा है। भागलपुर का रेल मंडल मालदा टाउन है। जिसका रेवेन्यू का आधे से ज्यादा हिस्सा भी बिहार से आता है। उन्होंने कहा कि वे संसद में कटिहार रेल डिवीजन को यथावत और मालदा रेल डिवीजन को भागलपुर शिफ्ट करने की मांग करेंगे। साथ ही उन्होंने सीमांचल से तीन वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि एनजेपी से पटना तथा कटिहार से गुवाहाटी वंदे भारत भी जल्द चलनी चाहिए।
रिपोर्ट-राजेश कुमार श्यामसुखा, किशनगंज
[ad_2]
Source link