[ad_1]
कटिहार4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मौत के बाद मातम मनाती महिलाएं।
कटिहार जिले के कौआमारी गांव में सोमवार को दो भाई की तालाब में डूबने से मौत हो गई। दोनों जुड़वा थे। घर के आगे खेलते-खेलते तालाब में चले गए। गहरे पानी में जाने से दोनों की जान चली गई। मामला आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के अरिहाना पंचायत का है।
मो.जावेद आलम का दो जुड़वा बच्चा घर के निकट खेल रहा था। खेलते-खेलते निकट स्थित तालाब में जा गिरा। यहां गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने से दोनों सगे भाई की मौत हो गई। घटना के बाद पूरा गांव शोकाकुल है । गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। वहीं, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मृतक बच्चों की मां बदहवास होकर घर में पड़ी हुई है। घटना की सूचना मिलते हीं अंचलाधिकारी संजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों बच्चे को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया । अंचलाधिकारी संजय कुमार ने बताया सरकारी प्रावधान के तहत पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिजनों को सहायता राशि मिल सकती है।
[ad_2]
Source link