Home Bihar औरंगाबाद में सरकारी स्कूल की जांच करने पहुंचा बीईओ का ड्राइवर

औरंगाबाद में सरकारी स्कूल की जांच करने पहुंचा बीईओ का ड्राइवर

0
औरंगाबाद में सरकारी स्कूल की जांच करने पहुंचा बीईओ का ड्राइवर

[ad_1]

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में अफसर की जगह ड्राइवर ड्यूटी करने पहुंचा है। वायरल वीडियो देव प्रखंड के दधपा गांव स्थित एक सरकारी स्कूल का है। वीडियो देखन से साफ लग रहा है कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ( BEO ) के बदले उनका ड्राइवर स्कूल पहुंच गया। स्कूल में बीईओ की जगह ड्राइवर को देख स्कूल में मौजूद एक शिक्षक उखड़ जाता है और उसे जमकर खोरी खोटी सुनाता है। इस दौरान वह वीडियो भी बना लेता है।

शिक्षक का तेवर देख ड्राइवर उल्टे पांव लौट जाता है। हालांकि जाते-जाते वह शिक्षक धौंस जमाने का कोशिश करता है। वीडियो में ड्राइवर कहता है कि वह जांच करने नहीं, बल्कि साहब के आदेश पर स्कूल की तस्वीर लेने आया था। इस दौरान वह शिक्षक के ऊपर दबाव बनाने की कोशिश भी करता है, लेकिन शिक्षक बीईओ के ड्राइवर के दबाव में नहीं आए।

धमकाने की कोशिश करता है बीईओ का ड्राइवर

वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि जांच के नाम बीईओ का ड्राइवर किस तरह धमकाने की कोशिश करता है। लगभग 60 सेकंड के वीडियो में वह देख लेने की बात तक करता है। ड्राइवर की करतूत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। हालां कि NBT इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो कब का है, इसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। इस बाबत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) विनय शंकर दुबे से बात करने की कोशिश की गई। हालांकि उनसे बात नहीं हो पाई। इस कारण बीइओ का पक्ष नहीं लिया जा सका।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here