Home Bihar औरंगाबाद में दर्दनाक हादसा: करंट की चपेट में पति-पत्नी की मौत, बेटा अस्पताल में भर्ती

औरंगाबाद में दर्दनाक हादसा: करंट की चपेट में पति-पत्नी की मौत, बेटा अस्पताल में भर्ती

0
औरंगाबाद में दर्दनाक हादसा: करंट की चपेट में पति-पत्नी की मौत, बेटा अस्पताल में भर्ती

[ad_1]

औरंगाबाद: औरंगाबाद में करंट की चपेट में आने से पति-पत्नी और बेटा गंभीर रूप से झुलस गए। इसके बाद आनन-फानन में उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान पति और पत्नी की मौत हो गई। घटना दाउदनगर थाना क्षेत्र के ब्राह्मण टोली की है। बताया जा रहा कि घर में लगे मोटर पंप का स्विच ऑन करने के लिए महिला गई थी, तभी अचानक करंट की चपेट में आ गई। इसे बचाने पहुंचे पति और बेटा भी गंभीर रूप से झुलस गया।

स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए तीनों को आनन-फानन में उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां इलाज के दौरान पति और पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भिजवा दिया है।

मजदूर दिवस पर फुटपाथ फेरी विक्रेता संघ ने सड़क पर मांगी भीख
औरंगाबाद मे नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी की ओर से तीन दिन पहले अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत फुटपाथी दुकानदारों के साथ की गई मारपीट और उनके ऊपर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजे जाने के मामले को लेकर औरंगाबाद फ़ुटपाथ फेरी विक्रेता संघ लगातार नगर परिषद के खिलाफ आंदोलन प्रदर्शन कर रहा है। इसी क्रम में रविवार को मजदूर दिवस पर संघ के सदस्यों ने शहर में भीख मांग कर विरोध प्रदर्शन किया।

हॉकर एसोसिएशन के प्रदेश नेता इरफान अहमद ने बताया कि आज पूरा देश मजदूर दिवस मना रहा है। लेकिन औरंगाबाद में मजदूरों एवं श्रम से दो जून की रोटी कमाने वाले फुटपाथ दुकानदारों की पिटाई ही नहीं हो रही है। बल्कि उन्हें झूठे मुक़दमे में डालकर जेल भेजा जा रहा है। अधिकारियों का न सिर्फ शोषण बढ़ा है, बल्कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। ऐसे में भिक्षाटन कर संघर्ष की आग को तेज किया जा रहा है और यह तब तक जारी रहेगा, जब तक दोनों दुकानदार पर लगे मुकदमे को वापस नही लिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here