Home Bihar औरंगाबाद में ऑनर किलिंग, प्रेम-प्रसंग में किशोरी की हत्या, बधार से मिला शव

औरंगाबाद में ऑनर किलिंग, प्रेम-प्रसंग में किशोरी की हत्या, बधार से मिला शव

0
औरंगाबाद में ऑनर किलिंग, प्रेम-प्रसंग में किशोरी की हत्या, बधार से मिला शव

[ad_1]

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में ऑनर किलिंग ( औरंगाबाद में ऑनर किलिंग ) का मामला सामने आया है, जहां एक चौदह वर्षीय किशोरी की हत्या ( प्रेम प्रसंग में किशोरी की हत्या ) कर उसके शव को बधार में फेंक दिया गया। किशोरी का कसूर सिर्फ इतना था कि वह अपने मामा के साथ प्रेम कर बैठी थी और साथ जीने मरने की कसमें खाई थी। मगर उसका प्रेम परिजनों को नागवार गुजरा और उसकी हत्या कर शव को 14 किलोमीटर दूर मदनपुर थाने के मंझार गांव स्थित बधार में फेंक दिया। सूत्रों की माने तो किशोरी को मामा के साथ आपत्तिजनक हालत में परिजनों ने देख लिया था, जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया।

बताया जाता है कि अक्सर मामा किशोरी के घर आया जाया करता था और वह कुंवारा भी था। एक साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, मगर शनिवार को पुलिस ने किशोरी के शव को मदनपुर थाना क्षेत्र के मंझार गांव स्थित बधार से बरामद किया है। किशोरी के शव मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। क्योंकि किशोरी की पहचान नहीं हो पाई थी और वह आस पास के गांव की भी नहीं थी। लेकिन उसकी गला घोंट कर हत्या कर शव को लाकर मंझार गांव के बधार में फेंक दिया गया था। किशोरी की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव के रूप में की है।
Bihar News : नालंदा में तमंचा लहराने का वीडियो वायरल, उधर जमुई में पत्नी के अवैध संबंध का विरोध करने पर पति की हत्या, पढ़ें क्राइम की बड़ी खबरें
मदनपुर थाना पुलिस ने बताया कि मृतक किशोरी का प्रेम अपने मामा के ही साथ था और यही कारण है कि उसकी हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की गई। पुलिस इस मामले को प्रथम दृष्टया ऑनर किलिंग ही मानकर चल रही है लेकिन इस हत्याकांड के अन्य पहलुओं की भी जांच शुरू कर दी है। किशोरी की शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है और तहकीकात में जोर-शोर से जुट गई है। विशेष पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।
शादी के नौ दिन पहले बदमाशों ने की युवक की हत्या, सेहरा पहनने की जगह युवक की उठी अर्थी
जमीन विवाद में 6 लोग गंभीर
औरंगाबाद जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के कुशवाहा गांव का है। घायल युवक ने बताया कि अपने खेत में मट्टी भरवाने का काम कर रहा था, तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर हमला बोल दिए, जिसमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए मदनपुर उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। घायलों में दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here