Home Bihar औरंगाबाद जहरकांड में चौथी लड़की की भी मौत, 6 सहेलियों ने एक साथ खाई थी सल्फास की गोली, जानिए पूरा मामला

औरंगाबाद जहरकांड में चौथी लड़की की भी मौत, 6 सहेलियों ने एक साथ खाई थी सल्फास की गोली, जानिए पूरा मामला

0
औरंगाबाद जहरकांड में चौथी लड़की की भी मौत, 6 सहेलियों ने एक साथ खाई थी सल्फास की गोली, जानिए पूरा मामला

[ad_1]

आकाश कुमार, औरंगाबाद : एक साथ 6 सहेलियों के जहर (औरंगाबाद ज़हरकांडी) खाने मामले में चौथी लड़की ने भी दम तोड़ दिया। मगध मेडिकल कॉलेज गया में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 6 में से 4 सहेलियों ने दोस्ती की कीमत अपनी जान देकर चुकाई। पूरा मामला प्रेम-प्रसंग (औरंगाबाद लव स्टोरी) से जुड़ा हुआ है। ये भी एक संयोग रहा कि शुक्रवार को तीन सहेलियों की मौत (औरंगाबाद गर्ल डेथ) हुई और शनिवार को तीनों की चिता एक साथ सजाई गई थी। अब चौथी लड़की की भी मौत हो चुकी है।

जहरकांड में चौथी लड़की की भी मौत
दरअसल, प्रेम प्रसंग में नाकामी के बाद एक सहेली ने जहर खाकर कसम दी, जिसके बाद बारी-बारी से दोस्ती की कीमत चुकाने के लिए सभी ने सल्फास की गोली खा ली। जिसमें तीन की मौत शुक्रवार के दिन हो गई थी। जबकि चौथी सहेली की मौत शनिवार की देर रात हो गई। बची दो सहेलियों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जिनका इलाज मगध मेडिकल कॉलेज में जारी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

दोस्ती की खातिर सबने खाया जहर
बघौरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनुज कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार की देर रात अचानक किशोरी की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। उसने आखिरकार दम तोड़ दिया। सूत्रों के अनुसार प्रेमिका (अब मृत) अपने भाई के साले के साथ दो बार भाग चुकी थी। जिसकी जानकारी गांववालों को भी थी। प्रेमिका ने अपनी शादी के लिए लहंगा और मंगलसूत्र भी खरीद रखा था। वो जल्द ही प्रेमी से शादी करना चाहती थी। इसके लिए प्रेमिका और उसकी सहेलियों ने प्रेमी पर दबाव भी बनाया लेकिन लड़के ने शादी से इनकार कर दिया। सदमे को लड़की बर्दाश्त नहीं कर सकी और जहर खा ली। उसके बाद पांचों सहेलियों ने भी जान देने का फैसला किया।

आरोपी लड़का अब तक गिरफ्तार नहीं
सूत्रों की मानें तो लड़के ने सभी छह किशोरियों को प्रेम जाल में फंसा रखा था। जिसका सच जानने के बाद सहेलियों ने ये बड़ा कदम उठाया। हालांकि कई तरह की बातें उभर कर सामने आ रही है। घटना की असली वजह आखिर क्या है, ये तो बिट्टू की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगा। आरोपी बिट्टू घटना के बाद से फरार है। कासमा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसमें नाबालिग बिट्टू को नामजद आरोपी बनाया गया है।
भूत बनकर सताऊंगी… सल्फास की 6 गोलियां और 6 सहेलियां, औरंगाबाद का ‘बुराड़ी कांड’, जानिए सबकुछ
6 सहेलियों ने एक साथ खाया था जहर
एसपी कांतेश कुमार ने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर गंभीरता से तहकीकात कर रही है। आरोपी प्रेमी बिट्टू की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। गिरफ्तारी के बाद जहरकांड का पर्दाफाश हो जाएगा। रफीगंज के कासमा थाना क्षेत्र के चिरैला गांव से अजब प्रेम की एक गजब कहानी सामने आई है। कहानी में ट्विस्ट तब आया जब प्रेम के परवान नहीं चढ़ने पर लड़की ने जहर खाकर जान देने का फैसला किया तो उसकी पांच सहेलियों ने भी उसका साथ दिया। सभी छह सहेलियों ने एक साथ जहर खाया था।

प्यार के चक्कर में चार की मौत
जानकारी के अनुसार एक सहेली को उसका प्यार हासिल कराने में बाकी पांचों सहेलियां लगी हुई थीं। पांचों मिलकर दोनों को एक कराने में जी जान से लगी थी। जब दोस्त को प्यार हासिल नहीं हुआ तो आहत सहेलियों ने जहर खाने का फैसला किया। इसमें उसका साथ पांचों सहेलियों ने भी दिया। सब ने एक साथ जहर खाया। इनमें तीन की जीवन लीला इलाज से पहले ही समाप्त हो गई, जबकि इलाज के दौरान चौथी सहेली ने भी दम तोड़ दिया। दो की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here