[ad_1]
आर्मी में बहाली के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ। दानापुर पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में आर्मी में बहाली के जॉइनिंग लेटर, पोस्ट ऑफिस के लेटर, नगद रुपए और मोबाइल बरामद किए। इन लोगों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।
आर्मी में नौकरी के नाम पर ठगी
दानापुर पुलिस और आर्मी इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम को बड़ी सफलता मिली है। आर्मी में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करनेवाला गिरोह पकड़ा गया। गिरोह के तीन सदस्यों को अरेस्ट किया गया। ये इतने शातिर थे कि फर्जी जॉइनिंग लेटर भी मुहैया करा देते थे। यही नहीं आर्मी इलाके में बुलाकर कैंडिडेट का मेडिकल भी करवा देते थे। इनके निशाने पर गांव के लोग होते थे, जो कम पढ़े-लिखे होते थे।
आर्मी इंटेलिजेंस लखनऊ को मिला था इनपुट
समस्तीपुर के एक युवक ने आर्मी इंटेलिजेंस लखनऊ को इस गिरोह के बारे में जानकारी दी थी। इसके बाद दानापुर थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने काम करना शुरू किया तो ये गैंग पकड़ में आया। रोसड़ा के रहने वाले एक युवक को दानापुर के रवि नाम के दलाल ने झांसे में लिया। डायरेक्ट बहाली कराने की बात कही। इसके बाद दूसरा आदमी अपने आपको आर्मी का कमल बताकर शनिवार को रोसड़ा (समस्तीपुर) वाले युवक के मोबाइल पर फोन किया। डॉक्यूमेंट की मांग की।
एमएस हॉस्पिटल के पास से तीन गिरफ्तार
दानापुर के थाना प्रभारी कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक आर्मी के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। इसके लिए एक टीम गठन कर दानापुर के एमएस हॉस्पिटल के पास से तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया। इनमें सन्नी कुमार 25 वर्ष जोकि औरंगाबाद का रहने वाला है। सतीश कुमार 28 वर्ष दानापुर का निवासी है और रंजन कुमार 30 वर्ष जो बेलछी का रहनेवाला है। भारी मात्रा में आर्मी का फर्जी जॉइनिंग लेटर जब्त किया गया। इसके अलावा कई दूसरे कागजात भी जब्त किए गए।
आसपास के शहरों की खबरें
नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
[ad_2]
Source link