[ad_1]
महिला थाना में शिकायत नहीं सुनी गई।
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
इसे कोई एकतरफा प्यार नहीं कह सकता। यह प्यार हो भी नहीं सकता कि कोई नाबालिग का पीछा करे। उसे छेड़े। डरकर स्कूल-कोचिंग जाना छोड़ घर में बंद हो तो पिस्टल लेकर घर में घुस जाए। पिस्टल की नोक पर रेप का प्रयास करे। असफल रहे तो पिस्टल की नोक पर अश्लील फोटो ले। मनाने के लिए नाबालिग की मां को पिस्टल के साथ फोटो भेजे। फिर भी नहीं तो अश्लील फोटो वायरल कर दे। अपने सीने को ब्लेड से चीरकर नाबालिग का नाम लिखे। अपने सीने के खून से तिलक करता दिखाकर नाबालिग को प्रेम दिखाने का प्रयास करे।… प्रेम की जगह एकतरफा पागलपन की यह हकीकत वैशाली जिले में बिदुपुर थाना क्षेत्र के दिलावरपुर गोवर्धन पंचायत के सदुल्लापुर चकफरीद गांव में सामने आई है। दोनों का घर 100 मीटर की दूरी पर है और अब लड़के के ऐसे कुकृत्य की चर्चा हजारों-लाखों मील दूर तक फैल गई है। हालांकि, पुलिस अब भी इसे गंभीरता से नहीं ले रही है।
छेड़खानी के लिए कुख्यातकई बार जेल भी जा चुका
युवक पर आरोप है कि उसने पिस्टल के बल पर दुष्कर्म का प्रयास किया। जब नाबालिग छात्रा ने विरोध किया गया तो उसके साथ अश्लील फोटो ली। फोटो वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी तो वायरल कर भी दिया। अब आरोपी युवक ने छात्रा को बदनाम करने के लिए अपने सीने पर ब्लेड से चीरकर उसका नाम लिखा और सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर दिया। इसमें युवक अपने सीने से रिसते खून को माथे पर तिलक की तरह लगा भी रहा है। आरोपी सदुल्लापुर चकफरीद गांव निवासी विश्वनाथ पासवान का 27 वर्षीय बेटा राजीव कुमार ऊर्फ पिको है, जो 11 साल छोटी नाबालिग लड़की को परेशान कर रहा है। छेड़खानी के लिए कुख्यात पिको कई बार जेल भी जा चुका है। 4 नवंबर की देर रात छत होकर उसने नाबालिग के कमरे में घुसकर रेप का प्रयास किया था। तब गांव वालों ने मामले को रफा-दफा कर दिया था। तीन दिन पहले उसने नाबालिग की मां को फोन कर अकेले मिलने के लिए बुलाया। नहीं गई तो व्हाट्सएप पर पिस्टल लिए फ़ोटो भेजकर धमकाने लगा। नाबालिग लड़की के परिजन जब इस बात की जानकारी युवक के घर में देने गए तो दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट का मामला थाने पहुंचा, तब जाकर पूरा घटनाक्रम सामने आया। दोनों पक्षों के लोगों का अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पीड़िता की ओर से शिकायत में 5 नामजद, काउंटर केस में 15
हद यह है कि पीड़ित छात्रा के परिजनों ने हाजीपुर महिला थाने में न्याय की गुहार लगाई तो दिनभर बैठने पर भी कोई प्रगति नहीं हुई। इसकी शिकायत लेकर जब पीड़ित ने सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश से फरियाद की तो बिदुपुर थाने ने पीड़िता के पिता की ओर से पिको समेत 5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन लिया। इस केस में भी काउंटर केस का आवेदन थाने में आ गया। पिको की मां ने 15 लोगों पर प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। इस बारे में पूछे जाने पर बिदुपुर थाना अध्यक्ष फेराज हुसैन ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से थाने में लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है। पीड़ित छात्रा के पिता ने वायरल फोटो और वीडियो उपलब्ध कराया गया है। पड़ताल की जा रही है। प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी अविलंब की जाएगी।
[ad_2]
Source link