Home Bihar उत्‍तर रक्षा गृह मामला : पीडि़ता की ओर से इंटरवेनर एप्‍लीकेशन दाखिल, सुप्रीम कोर्ट से भी सीबीआइ जांच की मांग

उत्‍तर रक्षा गृह मामला : पीडि़ता की ओर से इंटरवेनर एप्‍लीकेशन दाखिल, सुप्रीम कोर्ट से भी सीबीआइ जांच की मांग

0
उत्‍तर रक्षा गृह मामला : पीडि़ता की ओर से इंटरवेनर एप्‍लीकेशन दाखिल, सुप्रीम कोर्ट से भी सीबीआइ जांच की मांग

[ad_1]

| नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Feb 5, 2022, 2:19 PM

उत्‍तर रक्षा गाय घाट (Patna gai ghat) पटना का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा जिस तरीके से मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की वजह से सरकार और बिहार की छवि‍ खराब हुई थी। उत्‍तर रक्षा गृह में रहने वाली ल‍ड़कियों महिलाओं के साथ हो रही अनैतिक और अमानवीय कार्यों को लेकर रक्षा गृह प्रशासन और प्रबंधन पर महिला ने कई संगीन आरोप लगाए। जिसके सामाने आने के बाद हाईकोर्ट ने इस पूरे मामले को स्‍वत: संज्ञान ले लिया है। बावजूद इसके इस मामले पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है।

 

piti

दखिल याचिका

पटना : उत्‍तर रक्षा गाय घाट पटना का मामला सामाने आने के बाद हाईकोर्ट (Patna high court) ने इस पूरे मामले को स्‍वत: संज्ञान ले लिया है। बावजूद इसके इस मामले पर सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है। आज पीडि़ता की ओर से पटना हाई कोर्ट से अपील की है कि उसकी बातों को भी सुना जाए। इसे लेकर आज इंटरवेनर एप्‍लीकेशन (Intervener application ) दखिल किया गया है। एडवोकेट मीनू कुमारी ने बताया आज इंटरवेनर एप्‍लीकेशन पीडि़ता की ओर से डाला गया है। कल महिला विकास मंच की ओर से इंटरवेनर एप्‍लीकेशन डाला जाएगा।
गायघाट रिमांड होम मामला : कोर्ट ने लिया संज्ञान, समाज कल्‍याण विभाग और पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवालवहीं दूसरी ओर इस पूरे मामले में पटना हाईकोर्ट के अधिवक्‍ता और जनहित याचिका एक्‍सपर्ट मणिभूषण प्रताप सेंगर ने सर्वोच्‍च न्‍यायालय से इस पूरे मामले की जांच सीबीआइ से कराने की भी अपील की है। सेंगर ने कहा कि महिलाओं को बहला फुसला कर या जोर जबरदस्‍ती कर अनैतिक कार्य करने के लिए मजबूर किया जाता रहा है। सेंगर ने कहा कि ये चौंकाने वाली बात है कि उस रक्षा गृह में महिलाओं के खाने और रहने की भी उचित व्‍यवस्था नहीं है। जिस तरीके से उत्‍तर रक्षा गृह की महिला ने संगीन आरोप लगाते हुए यह कहा है कि अजनबियों को भी उत्‍तर रक्षा गृह में आने की अनुमति दी जाती थी। ये पूरी तरीके से सरकार की मिली भगत की ओर इशारा करता है। सेंगर ने बताया उन्‍होंने नव भारत टाइम्‍स सहित कई मीडिया संस्थानों में प्रकाशित खबरों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट से सीबीआइ जांच की अपील की है।
रिमांड होम की लड़की के आरोप पर समाज कल्‍याण ने जारी की सफाई, लड़की को बताया झगड़ालू और उदंड इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से भी इस पूरे मामले की निष्‍पक्ष जांच कराने की अपील की है। सेंगर ने कहा कि प्रशासन पटना और समाज कल्‍याण विभाग ने आनन फानन में एक जांच कमेटी बनाई और पीडि़ता का पक्ष बिना सुने ही पीडि़ता द्वारा लगाए गए सारे आरोपों को निराधार और झूठा बता दिया गया। यह पूरा मामला सवालों के घेरे में है। समाज कल्‍याण विभाग की ओर से पूरे मामले की लीपापोती करते हुए सभी आरोपितों को क्‍लीन चिट दे दी गई। वह भी केवल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर। पटना उच्‍च न्‍यायालय के जनहित याचिका एक्‍सपर्ट अधिवक्‍ता मणिभूषण प्रताप सेंगर ने सर्वोच्‍च न्‍यायालय के माननीय न्‍यायधीश के समक्ष पटना के गाय घाट स्थित उत्‍तर रक्षा गृह मामले की सीबीआइ जांच के आदेश की गुहार कोरोना काल को ध्‍यान में रखते हुए ई-मेल के माध्‍यम से आवेदन दिया है। इतना ही नहीं सेंगर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से सीबीआइ जांच कराने की मांग का आवेदन दिया है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : intervener application filed on behalf of the victim, seeking cbi inquiry from supreme court
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here