[ad_1]
Bihar News : बिहार में इस बार लोगों को आम सस्ता मिल सकता है। किसानों को इस बार आम के बंपर पैदावार की उम्मीद है। बिहार में फजली, सुकुल, सीपिया, चौसा, कलकतिया, आम्रपाली, मल्लिका, सिंधु, पूसा अरुणिमा, अंबिका, महमूद बहार, प्रभा शंकर और बीजू वेराइटी के आम शामिल हैं। दीघा का मालदह, भागलपुर का जर्दालु और बक्सर का चौसा की लोकप्रियता देश-विदेश में है। दरभंगा को आम की राजधानी कहा जाता है।
इस बार तो बिहार में आम मिलेगा सबसे सस्ता
बिहार में ऐसे तो आम के विभिन्न किस्मों की पैदावार होती है, लेकिन दीघा मालदह, जर्दालु, गुलाब खास की फसलें बहुतायत होती है। बिहार में उत्पादित आम की विभिन्न प्रजातियों में भागलपुर के जर्दालु आम को भारत सरकार की ओर से वर्ष 2018 में जीआई टैग प्रदान किया गया है जो इस प्रभेद की विशिष्टता को दर्शाता है। एपीडा के सहयोग से भागलपुर से 4.5 लाख टन जैविक जर्दालु आम का निर्यात बहरीन, बेल्जियम व इंगलैंड में किया गया है। भागलपुर की मिट्टी की खासियत यह है कि अगर इस इलाके को छोड़ इसे कहीं और लगाया जाए तो जर्दालु की वह खुशबू नहीं रहेगी। इसकी खासियत को देखते हुए ही सरकार ने भागलपुर से सटे मुंगेर व बांका में जर्दालु को विस्तार देने का निर्णय लिया है।
बिहार में इस बार आम की फसल काफी बढ़िया होने का अनुमान
आम के किसानों का कहना है कि इस साल आम के पेड़ों में अच्छी बौर (मंजर) लगी है। इसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि आंधी से बौर बच गये तो इस बार आम की बंपर पैदावार होगी, जिसका लाभ क्षेत्र के लोगों को मिलेगा। भागलपुर के आम किसान बताते हैं कि पिछले तीन साल से क्षेत्र में आम की फसल अच्छी नहीं थी, लेकिन इस साल आम पेड़ों में लगे बौर से अच्छी फसल की आस लगी हुई है। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि यह समय मंजरों को कीटाणुओं और गर्मी से बचाने का है। ऐसे में इसकी कैसे देखभाल हो ये काफी महत्वपूर्ण है।
बीमारी से बचाने के लिए जानिए उपाय
आम के पेड़ों में होने वाली बीमारियों पर विस्तृत शोध करने वाले डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, समस्तीपुर में मुख्य वैज्ञानिक और सह निदेशक अनुसंधान प्रो डॉ एसके सिंह का कहना है कि अधिकांश बागों में मंजर आ गये हैं, इस समय कीटनाशकों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। फल के मटर के बराबर होने तक रुक जाएं, इसके बाद आप कीटनाशकों का प्रयोग कर सकते हैं। इस समय आम के बागों में भारी संख्या में मधुमक्खी एवं सिरफिड मक्खी आई हुई है, उन मधुमक्खियों को हमें डिस्टर्ब नहीं करना चाहिए, क्योंकि वे बाग में परागण का कार्य कर रही होती हैं। उन्होंने कहा कि यदि आप किसी भी प्रकार की कोई भी दवा छिड़कते है, तो इससे मधुमक्खियों को नुकसान पहुंचेगा और वे आपके बाग से बाहर चली जायेगी तथा फूल के कोमल हिस्सों को भी नुकसान पहुंचने की संभावना रहती है। इधर, बिहार सरकार ने आम की फसल में भारी गिरावट को देखते हुए इसकी विभिन्न किस्मों जैसे दीघा मालदह, जर्दालु, गुलाब खास, की फसलों को बढ़ाने के लिए अध्ययन करने व संरक्षण योजना तैयार करने का फैसला किया है।
आसपास के शहरों की खबरें
नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
[ad_2]
Source link