Home Bihar ‘इंडिया लॉकडाउन’ में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरेगी नवादा गर्ल, फिल्म में बनी मुंबई के कमाठीपुरा की जान

‘इंडिया लॉकडाउन’ में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरेगी नवादा गर्ल, फिल्म में बनी मुंबई के कमाठीपुरा की जान

0
‘इंडिया लॉकडाउन’ में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरेगी नवादा गर्ल, फिल्म में बनी मुंबई के कमाठीपुरा की जान

[ad_1]

नवादा : बिहार की धरती अभिनय के मामले में काफी उर्वर है। यहां के युवाओं ने बॉलीवुड के रास्ते को अपने कदमों से नाप दिया है। अपनी अभिनय क्षमता से ये दिखा दिया है कि बिहार की मिट्टी अभिनय के मामले में भी इंडस्ट्री की सरताज है। सौंदर्य प्रतियोगिता के रास्ते दर्जनों अभिनेत्रियों ने बॉलीवुड में एंट्री ली। इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है, नवादा गर्ल आयशा एस ऐमन का। आयशा एस ऐमन, पुर्व मिस इंडिया इन्टरनेशनल रह चुकी हैं। एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। बिहार के नवादा की गोला रोड निवासी हैं। 2015 में वे मिस इंडिया इंटरनेशनल रही थीं और उन्होंने टोक्यो में मिस इंटरनेशनल 2015 में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

सौंदर्य प्रतियोगिता में लिया हिस्सा
आयशा ने बताया कि 2015 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीतने के बाद अपने-आप रास्ते बनते चले गए। फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन’ के बारे आयशा बताती है कि जी फाइव की ओर में मूवी का ट्रेलर जारी किया गया है। ‘इंडिया लॉकडाउन’ को लेकर कहा कि मेरा किरदार मुंबई के कमाठीपुरा के सेक्स वर्कर का है। आयशा बताती हैं कि फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी की मंडी और चांदनी जैसी मूवी को देखने के बाद फिल्म में किरदार निभाने में सहायता मिली। सच्ची घटना से प्रेरित, अमित जोशी की लिखित ‘इंडिया लॉकडाउन’ फिल्म समाज की समानांतर कहानियों पर अधारित है।

Film Fun Fact: एक जोड़ी कपड़े में ही निकल गई पूरी फिल्‍म, ‘धमाल’ से ‘मिस्टर इंडिया’ तक मजेदार है ये लिस्‍ट
मुख्य किरदार में आयशा
उन्होंने कहा कि इस फिल्म में 4 मुख्य किरदारों की अलग-अलग कहानी है। जिसके जरिए भारत में कोरोना महामारी के दौरान लगे पहले लॉकडाउन की कहानी और उसके दौरान होने वाली परेशानियों को बयां किया गया है। इसमें आयशा एक सेक्स वर्कर का रोल प्ले कर रही है। फिल्म में कोरोना महामारी के दौरान सेक्स वर्करों की दुर्दशा पर फिल्म फोकस्ड है।

Who is Nadav Lapid: कौन हैं नदाव लैपिड, जिन्‍होंने कश्‍मीरियों के दर्द को कुरेदा, कश्मीर फाइल्स की कर दी फजीहत
फिल्म को लेकर उत्साहित
आयशा फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने मधुर की फिल्म से करियर ती शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि मधुर भंडारकर का नाम सुनते ही, उन्होंने हां कर दी। फिल्म में अपने किरदार की लंबाई को नहीं देखा। उन्होंने कहा कि ये फिल्म कोविड-19 की कहानी को दर्दनाक तरीके से बयां करती है। अभिनेत्री ने कहा कि वास्तव में कोविड ने लोगों को एक जगह इकट्ठा किया। उन्हें विपरित परिस्थितियों में मजबूत बनाया। ‘इंडिया लॉकडाउन’ कोविड-19 के शुरुआती दिनों पर अधारित है। जिसकी वजह से लाखों लोग बेरोजगार हो गए। प्रवासी श्रमिकों को अपने मूल स्थान पर वापस लौटना पड़ा है।

Manushi Chhillar News: अक्षय कुमार की इस फिल्म में मानुषी छिल्लर की एंट्री, करीना कपूर को पछाड़ हथियाई फिल्म!
कल होगी रिलीज
उस दौरान आय के सारे स्त्रोत बंद हो गए थे। फिल्म में कई दर्दनाक अनुभवों को बयां किया गया है। फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी। पूर्व मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीतने वाली अभिनेत्री आयशा एस ऐमन फिल्म के साथ कई वेब सीरीज में नजर आएंगी। आयशा ने बताया कि वे मधुर भंडारकर की ओर से निर्देशित फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन’ में दिखेगी ये फिल्म दो दिसंबर को रिलीज होगी। मधुर भंडारकर की ये फिल्म लंबे वक्त से सुर्ख़ियों में बनी हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here