Home Bihar इंटर का एक परीक्षार्थी ऐसा भी : कल शुरू होने वाली है बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा, आज शराब तस्करी में गया जेल

इंटर का एक परीक्षार्थी ऐसा भी : कल शुरू होने वाली है बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा, आज शराब तस्करी में गया जेल

0
इंटर का एक परीक्षार्थी ऐसा भी : कल शुरू होने वाली है बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा, आज शराब तस्करी में गया जेल

[ad_1]

कल शुरू होने वाली है बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा, आज शराब तस्करी में गया जेल

कल शुरू होने वाली है बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा, आज शराब तस्करी में गया जेल
– फोटो : AMAR UJALA DIGITAL

विस्तार

कल से इंटर की परीक्षा शुरू होने वाली है इस बीच जमुई पुलिस ने एक परीक्षार्थी को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी मलयपुर थाना की पुलिस ने किया है। गिरफ्तार छात्र की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के नजारी गांव निवासी धर्मेन्द्र वर्मा के पुत्र आकाश वर्मा के रूप में की गई है।

गुप्त सूचना पर की गई थी घेराबंदी

इस संबंध में मलयपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक शराब तस्कर जमुई स्टेशन पर डीएमयू ट्रेन से उतरकर ट्रॉली बैग में अंग्रेजी शराब लेकर मलयपुर बाजार की ओर जाने वाला है। सूचना मिलते ही प्रशिक्षु एसआई ब्यूटी कुमारी एवं एएसआई नित्यानंद सिंह को दल बल के साथ तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए भेजा गया। नियत समय पर पुलिस ने एक  युवक को ट्रॉली बैग लेकर मलयपुर बाजार की ओर आते देखा । पुलिस ने जब युवक को पूछताछ के लिए रोकना चाहा तो युवक चकमा दे कर भागने लगा। तभी पुलिस ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया । फिर ट्रॉली बैग की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसमें से   रॉयल स्टैज कंपनी के 12 बोतल 750 एमएल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ ।

रात में करता था होम डिलीवरी

पुलिस ने उसके विरूद्ध मध निषेद के तहत मामला दर्ज कर लिया है । पुछताछ के दौरान आकाश ने बताया कि वह अपने गांव में चाय की दुकान चलाता है और रात में शराब की होम डिलीवरी करता है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here