
[ad_1]
पटना. आज पूरी दुनिया तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) का इस्तेमाल कर रही हैं. जहां इसके जरिए लोगों की जिंदगी आसान बन गई है. वहीं दूसरी तरफ ये प्लेटफॉर्म्स कई लोगों के लिए मुसीबत का सबब भी बना हुआ है. आज साइबर ठग (Cyber Criminals) समेत कई अपराधी सोशल मीडिया पर एक्टिव हो चुके हैं. ये अपराधी लोगों की जरूरतों और मजबूरियों का फायदा उठाकर उन्हें ठगने का काम कर रहे हैं. एक ऐसा ही मामला राजधानी पटना (Patna) से सामने आया है. यहां एक डांस टीचर लोन के नाम पर बुरी तरह से साइबर ठगों (Cyber Fraud) के चंगुल में फंस गए. अपराधियों ने कुछ ऐसा किया कि डांस टीचर परेशान होकर पुलिस की शरण में पहुंचे हैं और अब न्याय की गुहार लगा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि डांस टीचर विकास कुमार ने एक सोशल साइट पर लोन ऐप का एड देखा था. इसके बाद उन्होंने प्ले स्टोर से ऐप को डाउनलोड कर अपने कॉन्टेक्ट और फोटो इस्तेमाल करने की अनुमति भी दे दी. इसके बाद जब ऐप की तरफ से आधार कार्ड, पैन कार्ड, सेल्फी मोड में खुद का फोटो, बैंक अकाउंट नंबर मांगा गया तो ये सारे डिटेल्स भी भेज दिया. साथ में रिफ्रेश के तौर पर कुछ परिचितों का मोबाइल नंबर और नाम भी मांगने पर दे दिया, लेकिन इसके बाद जो कुछ शुरू हुआ उससे डांस टीचर काफी परेशान है.
दरअसल, आगे यह हुआ कि लोन ऐप को डाउनलोड करने के बाद टीचर ने तो अपने सारे डिटेल्स दे दिए. इसके बाद बिना किसी परमिशन के विकास के बैंक अकाउंट में 4 हजार रुपया भेज दिया गया. लेकिन यह रुपए केवल 6 दिन के लिए भेजे गए थे. जैसे ही 6 दिन पूरा हुआ शातिरों ने 4000 के बदले 7000 की डिमांड करनी शुरू कर दी. इस पर विकास ने नाराजगी जताई और पूछा कि बगैर उसके परमिशन के 4000 कैसे भेज दिए गए?
विकास ने अपनी तरफ से सख्ती दिखाई तो लोन ऐप वालों ने उसके भेजे सेल्फी वाले फोटो का गलत इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. एक पुरुष के न्यूड फोटो का चेहरा बदलकर उस पर डांस टीचर का चेहरा लगा दिया गया. इसके बाद साइबर अपराधियों ने यह तस्वीर वायरल करनी शुरू कर दी. डांस टीचर के परिचितों को भी यह तस्वीर भेजी गई है, जिसके बाद विकास के होश पूरी तरह उड़ गए.
अपराधियों की करतूत से परेशान होकर डांस टीचर ने नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल ऑनलाइन शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस भी केस दर्ज करते हुए मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस इस अपराध से जुड़े लोगों और उनके साथियों की तलाश कर रही है.
आपके शहर से (पटना)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bank fraud, Cyber Crime News, Online fraud, PATNA NEWS
[ad_2]
Source link