Home Bihar आरा: JDU MLC के घर पहुंची नोट गिननेवाली मशीन, Radhacharan Seth के ठिकानों पर सुबह से ही छापेमारी

आरा: JDU MLC के घर पहुंची नोट गिननेवाली मशीन, Radhacharan Seth के ठिकानों पर सुबह से ही छापेमारी

0
आरा: JDU MLC के घर पहुंची नोट गिननेवाली मशीन, Radhacharan Seth के ठिकानों पर सुबह से ही छापेमारी

[ad_1]

आरा: JDU MLC और कारोबारी राधाचरण सेठ घर पर नोट गिननेवाली मशीन मंगाई गई। भोजपुर-बक्सर के स्थानीय प्राधिकार के एमएलसी और बिहार राज पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राधाचरण साह उर्फ सेठ जी के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। आरा स्थित उनके बिहारी मिल आवास, बाबू बाजार स्थित आवासीय परिसर, होटल, बायपास स्थित रिसॉर्ट समेत दर्जनों ठिकानों पर एक साथ आईटी ने दबिश दी। लगातार 12 घंटे बीतने के बाद भी छापेमारी चल रही है।

इस दौरान विधान परिषद समेत उनके परिवार के सदस्यों के बाहर आने-जाने और बात करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं, अधिकारी और पुलिस बल की टीम सुबह से ही यहां डेरा डाल कर बैठी है। हालांकि अब तक कोई अधिकृत जानकारी नहीं मिल पाई है कि उनके यहां से क्या-क्या बरामद हुआ है। लेकिन सभी लोग इस बात को जानने को उत्सुक दिख रहे हैं कि जब टीम निकलती है तो उनको यहां से क्या-क्या बरामद होता है।

वहीं, अब से थोड़ी देर पहले राधाचरण सेठ ने बातचीत के क्रम में बताया कि ये छापेमारी अभी लंबी चलेगी। उनका पूरा परिवार अधिकारियों का सहयोग कर रहा है। जांच चल रही है। इस मामले पर उन्होंने बोलने से साफ तौर पर इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि जब जांच पूरी हो जाएगी, तब वो कुछ बोल पाएंगे। उनके घर पर नोट गिनने वाली मशीन को मंगाने के कारण लोग कई तरह के कयास लगा रहे हैं। अब देखना ये है कि छापेमारी कितने देर तक चलती है। आरा सहित उनके पटना आवास और देश के कई कोने में फैले उनके व्यवसाय के स्थानों पर एक साथ छापेमारी चल रही है। राधाचरण सेठ स्थानीय प्राधिकार से दूसरी बार विधान परिषद के सदस्य चुने गए हैं। अभी सत्ताधारी दल जनता दल यूनाइटेड के नेता हैं। इससे पहले वे आरजेडी से भी एमएलसी बन चुके हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here