Home Bihar आरा : तालाक मामले में हाजिर नहीं हुए पवन सिंह, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

आरा : तालाक मामले में हाजिर नहीं हुए पवन सिंह, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

0
आरा : तालाक मामले में हाजिर नहीं हुए पवन सिंह, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

[ad_1]

आरा : फैमिली कोर्ट में तलाक (Pawan Singh Divorce Case) की अर्जी मामले में भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) उनकी पत्नी ज्योति सिंह (Jyoti Singh) की पेशी होनी थी। लेकिन दोनों में से कोई भी कोर्ट नहीं पहुंचा। पवन सिंह के वकील ने कहा कि पवन सिंह की कोर्ट में मंगलवार को कोई जरूरत नहीं थी। इसलिए वो यहां नहीं पहुंचे। भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह कोर्ट में पेश नहीं हुए और ना ही उनकी पत्नी ज्योति सिंह कोर्ट में उपस्थित हुईं। जिससे इस मामले में सुनवाई नहीं हो सकी।

पवन और ज्योति को मिली अगली तारीख
पवन सिंह और ज्योति सिंह की गैर मौजूदगी में उनके अधिवक्ताओं ने अगल-अलग कारणों का हवाला देकर कोर्ट में अगली तारीख मुकर्रर करने की मांग की। जिस पर फैमिली कोर्ट के न्यायाधीश ने विचार कर पेशी के लिए अगली तारीख तय कर दी। भोजपुरी फिल्मों के हीरो पवन सिंह और उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह के बीच तलाक का मामला आरा के परिवार न्यायालय में चल रहा है।

फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त पवन सिंह
पवन और ज्योति की तालाक मामले में सुनवाई होनी थी लेकिन दोनों पति-पत्नी नहीं पहुंचे। पवन सिंह के वकील सुदामा सिंह ने बताया कि मंगलवार को उनकी कोर्ट में कोई जरूरत नहीं थी जिसके आधार पर अगले डेट के लिए माननीय न्यायाधीश महोदय के सामने आग्रह किया गया। पवन सिंह अभी अपने फिल्म की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। वहीं, ज्योति सिंह के वकील विष्णु धर पाण्डेय ने बताया कि दोनों पति-पत्नी के बीच रिकॉन्सिलिएशन किया जाना था लेकिन ज्योति सिंह की तबीयत बहुत खराब है, जिसके कारण वो कोर्ट नहीं पहुंच पाईं।

तलाक केस के दौरान पवन सिंह ने सुनाई दर्द भरी कहानी, वीडियो वायरल

कोर्ट में थी सुरक्षा की चौकस इंतजाम
अब पवन-ज्योति तालाक मामले पर अगली तिथि पर सुनवाई होगी। उपस्थित होकर अपना पक्ष रखेंगे। वहीं, उन्होंने बताया कि पवन सिंह के साथ ज्योति सिंह रहना चाहती हैं लेकिन वो रखने को तैयार नहीं हैं। वहीं दोनों पति-पत्नी के बीच रिश्ते में अब भी खटास है, जिसे पाटने की कोशिश की जा रही है। वहीं, पवन सिंह के कोर्ट में आगमन को लेकर सुरक्षा के काफी कड़े इंतजाम किए गए थे क्योंकि उनके पहुंचने पर काफी संख्या में उनके समर्थक वहां पहुंच जाते हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here