Home Bihar आरा के भाइयों का गजब का जुगाड़… 300 मिनट में बना देते हैं ई बाइक

आरा के भाइयों का गजब का जुगाड़… 300 मिनट में बना देते हैं ई बाइक

0
आरा के भाइयों का गजब का जुगाड़… 300 मिनट में बना देते हैं ई बाइक

[ad_1]

चार-पांच घंटे में बना देते हैं ई बाइक

चार-पांच घंटे में बना देते हैं ई बाइक

आरा शहर के जमीरा गांव के रहने वाले अरविंद शर्मा और सोनू शर्मा, सगे भाई हैं। अरविंद शर्मा की उम्र 32 वर्ष है। इन्होंने जैन कॉलेज से कॉमर्स से स्नातक की डिग्री हासिल की है। वहीं सोनू शर्मा की उम्र 34 वर्ष है। उन्होंने संजय गांधी कॉलेज से इंटर साइंस तक की पढ़ाई की हुई है। दोनों के पिता राज कुमार शर्मा लोहे का टूल्स बनाने का काम करते हैं। दोनों भाई ऐसे गाड़ी को इलेक्ट्रिक बाइक बना रहे हैं, जिसे लोग कबाड़ी में बेच देते हैं या घर में रखे-रखे खराब हो जाते हैं। इनकी माने तो पेट्रोल इंजन से बैटरी बाइक बनाने में चार से पांच घंटे का समय लगता है, अगर सारे उकरण हो तब।

मिल रहे हैं ऑर्डर

मिल रहे हैं ऑर्डर

अरविंद शर्मा ने बताया कि पुरानी इंजन बाइक काफी समय के बाद धुआं देने लगती है। ऐसे में वायुमंडल भी प्रदूषित हो रहा है। साथ ही जो मार्केट में नए इलेक्ट्रिक बाइक आ रहे हैं, काफी महंगे हैं। ऐसे में हमलोगों ने सोचा क्यों ना दोनों भाई इलेक्ट्रिक बाइक ही बनाएं। हम दोनों ने अपने लिए भी एक बाइक तैयार किया है। बाइक देखने के बाद कई लोग कह रहे हैं कि हमारी बाइक को भी ई-बाइक बना दीजिए।

20-22 हजार आते हैं खर्च

20-22-

वहीं सोनू शर्मा ने बताया कि इलेक्ट्रिक बाइक को बनाने के लिए पेट्रोल इंजन को हटा दिया। पेट्रोल इंजन से जुड़ी सभी टूल्स को हटा दिया गया है। उसके बाद हमने 48 वोल्ट का बैटरी और उतने ही पावर का मोटर लगाया। नॉर्मल बैटरी के साथ बाइक 50 किलोमीटर तक आराम से घूम सकते हैं। इसे चार्ज करने में 6 घंटे का समय लगता है। वहीं अगर हम लिथियम बैट्री लगाते हैं तो तीन घंटे चार्ज करने पर स्पीड और माइलेज बढ़ जाएगी। इस प्रकार के बाइक बनाने पर 20–22 हजार खर्च होता है। बाइक में बैटरी, मोटर कंट्रोलर, चार्जर की एक साल की गारंटी भी हम लोग दे रहे हैं।

यूट्यूब और डिस्कवरी की मदद से सीखा

यूट्यूब और डिस्कवरी की मदद से सीखा

सोनू ने बताया कि वह इलेक्ट्रिक बाइक बनाना यूट्यूब और डिस्कवरी चैनल की मदद से सीखा है। उसी की मदद से आज पेट्रोल इंजन वाली बाइक को इलेक्ट्रिक वाली बाइक बना रहे हैं। फिलहाल पैसे की कमी की वजह से इतना बड़ा स्टार्टअप नहीं है। लेकिन धीरे-धीरे सब हो जाएगा। लोगों तक बाइक पहुंचने पर लोग जरूर आएंगे। सोनू ने बताया कि अभी हाल ही में दो तीन ऑर्डर आए हैं। कुछ लोगों ने हमारी बाइक को देखकर अपनी बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक बनाने के लिए भी कहा है। हम लोग आगे और भी नए तरीके से मोडिफाई करेंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here