Home Bihar आरसीपी सिंह को लगा एक और झटका, राज्यसभा टिकट के बाद अब बंगला भी गया हाथ से

आरसीपी सिंह को लगा एक और झटका, राज्यसभा टिकट के बाद अब बंगला भी गया हाथ से

0
आरसीपी सिंह को लगा एक और झटका, राज्यसभा टिकट के बाद अब बंगला भी गया हाथ से

[ad_1]

पटना. केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को एकबार फिर जोर का झटका जोर से लगा है. अब वे सरकारी बंगले का भी लुत्फ नहीं उठा पाएंगे. बता दें कि जेडीयू के आरसीपी सिंह का पहले राज्यसभा से टिकट कटा और अब पटना स्थित जिस बंगले में वे रहते थे, वह भी उनके हाथ से चला गया है.

केंद्रीय मंत्री व जेडीयू नेता रामचंद्र प्रसाद सिंह को लगातार झटका लग रहा है. 2021 में मोदी कैबिनेट में मंत्री बनने के बाद से ही दल के अंदर आरसीपी सिंह की घेराबंदी शुरू है. इस बार तीसरी दफे सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें राज्यसभा भेजने से इनकार कर दिया. जेडीयू के आरसीपी सिंह की राज्यसभा सदस्यता अगले महीने समाप्त हो रही है. कार्यकाल खत्म होने के बाद केंद्रीय मंत्री की कुर्सी जाने की पूरी संभावना है.

इधर, बिहार सरकार ने एक और बड़ा झटका दिया है. पटना में जिस आलीशान बंगले में आरसीपी सिंह रहते थे उसे वापस ले लिया गया है. यानी अब वे पटना के बंगले से बेदखल कर दिए गए. वह बंगला बिहार के मुख्य सचिव को अलॉट कर दिया गया है. भवन निर्माण विभाग ने बंगला अलॉट करने का आदेश जारी कर दिया है. वहीं जेडीयू एमएलसी को अब दूसरा बंगला दिया गया है.

केंद्रीय मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह मंत्री वाले बंगले में सालों से रह रहे थे. जैसे ही पार्टी के अंदर उन्होंने गुटबाजी को बढ़ावा दिया, वैसे ही सीएम नीतीश कुमार की नजरें टेंढ़ी हो गईं. फिर क्या था, पहले राज्यसभा से पत्ता साफ हुआ और अब बंगला चला गया. दरअसल आरसीपी सिंह पटना में मुख्यमंत्री आवास से कुछ ही दूरी पर 7-स्टैंड रोड में रहते थे. यह बंगला जेडीयू के विधान पार्षद व नीतीश कुमार के खासमखास माने जाने वाले संजय गांधी के नाम पर अलॉट था. इस शानदार बंगले में ही आरसीपी सिंह का ठिकाना था. लेकिन अब वह बंगला हाथ से गया. बिहार सरकार ने उस बंगले को मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के नाम से अलॉट कर दिया है. वहीं जेडीयू के विधान पार्षद संजय गांधी को 10 -एम स्टैंड रोड बंगला अलॉट हुआ है.

टैग: बिहार की राजनीति, जदयू खबर, आरसीपी सिंह

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here