
[ad_1]
पटना. विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से शुक्रवार को दिए बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार सरकार में पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अगर आप हमदर्दी के दो शब्द नहीं कह सकते तो उन बच्चों के आंसू और दर्द पर नमक मत छिड़किए. उनके जख्म पर नमक मत छिड़किए जिन्होंने अपने पिता को खोया है. बीजेपी नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सदन के भीतर दिए बयान पर बहुत दुख जताते हुए कहा कि बीजेपी शराब बंदी के खिलाफ नहीं है. हमने तो शुरु से ही शराबबंदी का समर्थन किया है लेकिन हम लोग फ्री होम डिलीवरी के खिलाफ हैं.
हुसैन ने कहा कि हम लोग जहरीली शराब के खिलाफ हैं. हम इन गरीब लोगों की मौत के खिलाफ हैं. शाहनवाज हुसैन ने मुख्यमंत्री से सवाल पूछा कि आखिर बिहार के लोगों की इतनी बड़ी तादाद में जान चली गई इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा ? क्या ये विपक्ष की जिम्मेदारी है ? क्या इसे विपक्ष पर फेंका जा सकता है ? उन्होंने जोर देकर कहा कि नीतीश जी को जिम्मेदारी तो लेनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि आप जिम्मेदारी लीजिए. किसी की मौत न हो यह जिम्मा लेना होगा. लेकिन मुख्यमंत्री का यह कहना जो पीएगा वह मरेगा यह बहुत ही दुखद है.उस परिवार के लोगों को भी बहुत दुख पहुंचा है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भगवान कृष्ण और मुसलमानों के भी शराब के खिलाफ रहने वाले बयान पर शाहनवाज हुसैन ने निशाना साधते हुए कहा कि शराब तो बुरी चीज है ही. इसको हिंदू और मुसलमान से जोड़ने की बात नहीं है. मदिरा किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं है. इसके पक्ष में कोई नहीं है. कोई भी धर्म यह नहीं कहता कि ऐसा कीजिए. बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मुद्दे को भी वोट से जोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसे वोट से जोड़ना सही नहीं कि कृष्ण जी खिलाफ थे मुसलमान खिलाफ है. इसमें भी वोट तलाशा जा रहा है, यह बड़ा दुखद है.
आपके शहर से (पटना)
गौरतलब है कि बिहार में सारण जिले में जहरीली शराब से 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस मुद्दे पर बीजेपी दिल्ली से लेकर पटना तक और सदन से लेकर सड़क तक नीतीश सरकार पर हमलावर है. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से भगवान श्री कृष्ण का नाम लिया जाना और मुसलमानों के शराब के खिलाफ रहने की बात कहना बीजेपी नेताओं को नागवार गुजर रहा है. बीजेपी को लगता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पूरे मामले में लीपापोती कर रहे हैं और मामले को रफा-दफा कर देना चाहते हैं. लेकिन अगस्त महीने में जेडीयू के अलग होने के बाद इस बार बीजेपी को नीतीश कुमार को घेरने का सही मौका मिला है. जिसे वह किसी भी कीमत पर हाथ से नहीं जाने देना चाहती. शाहनवाज हुसैन समेत बीजेपी के सभी नेता इसीलिए सीधे मुख्यमंत्री को ही निशाने पर ले रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार, बिहार की राजनीति, Shahnawaz hussain bjp
प्रथम प्रकाशित : 16 दिसंबर, 2022, शाम 4:05 बजे IST
[ad_2]
Source link