Home Bihar आइये!आपका स्वागत है, सीएम नीतीश को लगा झटका तो खुश हुई बीजेपी… जेडीयू नेताओं को देने लगी ऑफर

आइये!आपका स्वागत है, सीएम नीतीश को लगा झटका तो खुश हुई बीजेपी… जेडीयू नेताओं को देने लगी ऑफर

0
आइये!आपका स्वागत है, सीएम नीतीश को लगा झटका तो खुश हुई बीजेपी… जेडीयू नेताओं को देने लगी ऑफर

[ad_1]

Bihar Politics: कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव जीतने के बाद बिहार प्रदेश बीजेपी नेतृत्व अब आगामी लोकसभा और विधानसभा की तैयारी में जुट गई है। बीजेपी ने अपना कुनबा बढ़ाने के लिए JDU नेताओ को खुला ऑफर दिया है। बिहार बीजेपी अध्यक्ष की माने तो जंगलराज के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले जेडीयू नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

हाइलाइट्स

  • जंगलराज के खिलाफ लड़ने वाले लोग BJP के साथ आएं
  • युवाओं के भविष्य को बीजेपी ही संवार सकती है
  • मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में लॉजेस्टिक पार्क में रोड़ा अटका रही सरकार
  • बूथ लूट की घटनाएं नहीं होती तो BJP और मार्जिन से जीत हासिल करती
नील कमल, पटना: गोपालगंज के बाद कुढ़नी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद भी एकला चलो की राजनीति बीजेपी नहीं करना चाहती। बीजेपी यह मानकर चल रही है कि बिहार की जनता ने राष्ट्रीय जनता दल ( RJD ) और जनता दल यूनाइटेड ( JDU ) केंद्रित महागठबंधन की सरकार को अस्वीकार कर दिया है। जिसका फायदा सीधे तौर पर आने वाले 2024 लोकसभा और 2025 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिल सकता है। इसके लिए बीजेपी बिहार के कुछ क्षेत्रीय पार्टियों को भी अपने साथ जोड़ना चाहती है।

’जंगलराज’ के खिलाफ लड़ने वाले लोग BJP के साथ आएं

कुढ़नी उपचुनाव में मिली जीत से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी अब जंगलराज के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले JDU के नेताओं को BJP में आने का निमंत्रण दे रही है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने शुक्रवार को कहा कि बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए जंगलराज के खिलाफ लडाई लड़ने वाले को BJP में शामिल होते हैं, तो उनका स्वागत किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जंगलराज के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले नीतीश कुमार भले ही लालू यादव की गुलामी स्वीकार कर ली हो। लेकिन बिहार की जनता कभी गुलामी स्वीकार नहीं करेगी।

युवाओं के भविष्य को बीजेपी ही संवार सकती है

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और बेतिया सांसद डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि जब बिहार में NDA का शासनकाल था। तब 2 लाख 34 हजार नौकरियां तय हो गई थी। उसमें से 1 लाख 15 हजार शिक्षकों की नियुक्ति करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी तैयार हो गए थे। डॉ संजय जयसवाल ने बताया कि मार्च 2022 में इनकी नियुक्ति करना भी तय हो गया था। इसके बावजूद अब तक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि राजनीति अपनी जगह है लेकिन यह युवाओं के भविष्य का सवाल है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार को चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की नौकरियों की जल्द घोषणा की जाए नहीं तो 13 दिसंबर से शुरू हो रहे विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में बीजेपी सरकार के सभी कदमों का विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि अगर अभी घोषणा नहीं करेंगे तब भी BJP इसकी घोषणा करने के लिए सरकार मजबूर कर ही देगी।

मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में लॉजेस्टिक पार्क में रोड़ा अटका रही सरकार

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार के युवा सभी राजनीतिक दलों की ओर देख रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि वो छोटी से बात को लेकर मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में लॉजेस्टिक पार्क में रोड़ा अटका रहे हैं। डॉ संजय जायसवाल ने यह भी कहा कि इसी तरह चंपारण में 1000 करोड़ रुपये से बनने वाले टेक्सटाइल पार्क, जिसे उन्होंने ही 1700 करोड़ करवा दिया। लेकिन उसकी फाइल भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में चलने वाली महागठबंधन सरकार के यहां धूल फांक रही है।

बूथ लूट की घटनाएं नहीं होती तो BJP और मार्जिन से जीत हासिल करती

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार का विकास सभी राजनीतिक दलों का लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कुढ़नी उपचुनाव में जदयू द्वारा बूथ लूट की घटनाएं नहीं होती तो भाजपा की जीत 10 से 12 हजार अधिक मतों से होती। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भले ही राष्ट्रीय जनता दल की गुलामी स्वीकार कर ली है। लेकिन, जनता महागठबंधन की सरकार को स्वीकार करने को कतई तैयार नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि उपचुनाव के परिणाम ने इस बात को साबित भी कर दिया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आगामी लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में बिहार के मतदाता बिहार को फिर से जंगलराज की ओर धकेलने वाले नीतीश कुमार की पार्टी और गठबंधन में शामिल तमाम दलों को धूल चटाने का काम करेगी।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here