Home Bihar अररिया में राजस्‍व अधिकारी के आवास पर EOU का छापा, पैन कार्ड से लेकर क्‍वेश्‍चन पेपर तक जब्‍त

अररिया में राजस्‍व अधिकारी के आवास पर EOU का छापा, पैन कार्ड से लेकर क्‍वेश्‍चन पेपर तक जब्‍त

0
अररिया में राजस्‍व अधिकारी के आवास पर EOU का छापा, पैन कार्ड से लेकर क्‍वेश्‍चन पेपर तक जब्‍त

[ad_1]

सतीश कुमार मिश्र

अररिया. बिहार के अररिया जिले से इस वक्‍त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offence Unit-EOU) की टीम ने राजस्‍व अधिकारी के आवास पर छापेमारी की है. सूत्रों का कहना है कि छापा मारने वाली टीम ने राजस्‍व अधिकारी के आवास से कई महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज जब्‍त किए हैं. माना जा रहा है कि यह रेड बिहार लोकसेवा आयोग प्रश्‍नपत्र लीक मामले में की गई है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है कि राजस्‍व अधिकारी के आवास पर छापेमारी क्‍यों की गई. बता दें कि बीपीएससी पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई की टीम प्रदेश के कई हिस्‍सों में लगातार छापेमारी कर रही है. इस मामले में कुछ हाईप्रोफाइल गिरफ्तारियां भी की गई हैं.

जानकारी के अनुसार, ईओयू (पटना) की टीम ने भरगामा में नियुक्‍त राजस्‍व पदाधिकारी राहुल कुमार सिंह के आवास पर छापा मारा है. राहुल कुमार रानीगंज में एक किराये के मकान में रहते हैं. अचानक से पटना से आई ईओयू की टीम उनके आवास पर पहुंच गई. इसमें स्‍थानीय पुलिस की मदद ली गई थी. बताया जाता है कि रेड डालने वाली टीम ने तकरीबन 20 से 25 मिनट तक उनके आवास की तलाशी ली और कई महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज जब्‍त कर चलते बनी. सूत्रों की मानें तो राजस्‍व पदाधिकारी राहुल कुमार सिंह के आवास से ईओयू की टीम ने पैन कार्ड, बैंक पासबुक और क्‍वेश्‍चन पेपर जब्‍त किया है. संभावना जताई जा रही है कि यह छापेमारी बीपीएससी पेपर लीक मामले में की गई है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

BPSC Paper Leak

सूत्रों ने बताया कि राजस्‍व अधिकारी राहुल कुमार सिंह के आवास से महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज जब्‍त किए गए हैं. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

किराये के मकान में रहते हैं राजस्‍व पदाधिकारी
भरगामा में नियुक्‍त राजस्‍व पदाधिकारी राहुल कुमार सिंह रानीगंज में किराये के मकान में रहते हैं. शनिवार को अचानक से उनके आवास पर ईओयू की टीम पहुंच गई. सूत्रों की मानें तो छापा मारने वाली टीम पटना से सीधे अररिया पहुंची और स्‍थानीय पुलिस को लेकर राजस्‍व पदाधिकारी के आवास पर पहुंच गई. इससे जिला भर में खलबली सी मच गई. ईओयू टीम की इस कार्रवाई की चर्चा हर तरफ होने लगी.

BPSC का प्रश्‍नपत्र वायरल
बीपीएससी की 8 मई को संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का वायरल प्रश्नपत्र बीपीएससी कार्यालय को परीक्षा शुरू होने से करीब 17 मिनट पहले मिला चुका था. दोपहर करीब 12 बजे परीक्षा शुरू होने के ठीक 3 मिनट बाद इसकी पुष्टि हो गई थी कि वायरल प्रश्नपत्र सही है. बीपीएससी के अधिकारियों ने पूछताछ में बताया कि जब उनके मोबाइल पर वायरल प्रश्नपत्र आया तो उन्होंने इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी थी और उस समय तक परीक्षा शुरू नहीं हुई थी. आनन-फानन में बीपीएससी के एक वरीय अधिकारी को गर्दनीबाग स्थित परीक्षा केंद्र भेजा गया था. इस बीच परीक्षा शुरू हो गई थी. 12 बजकर 3 मिनट पर अधिकारी ने जब वायरल प्रश्नपत्र के सेट सी का मिलान असली प्रश्नपत्र से किया तो वह समान दिखा. यह जानते ही खलबली मच गई.

टैग: बिहार के समाचार, BPSC

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here