[ad_1]
फारबिसगंज थाना क्षेत्र के गोड़िहारे चौक वार्ड संख्या-19 में 22 जून को एक शादी थी। मगर बारात के आने से ऐन पहले दुल्हनियां गायब हो गई। मामले को लेकर अपहृत बेटी की मां पिंकी देवी ने (पति- संजय पासवान) ने थाने और एसपी से गुहार लगाई है। अपहर्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
एसपी से पीड़ित परिवार ने लगाई गुहार
एसपी को दिए आवेदन में अपहृत बेटी की मां पिंकी देवी ने बताया कि 22 जून 2022 को उनकी बेटी खुशी कुमारी की शादी होने वाली थी। सारी तैयारी टेंट, मंडप, डीजे, खाना-पीना, कपड़ा-जेवरात सारी तैयारी लर ली गई थी। मेहमान भी आ चुके थे। कमी थी तो बारात और दूल्हे की, जो किसी समय पहुंचने ही वाले थे। साजिश के तहत गांव के 20 वर्षीय सोनू कुमार पासवान (पिता- भूषण पासवान) बहला-फुसला कर घर से खुशी कुमारी को मोटरसाइकिल से लेकर भाग गया। इसमें भूषण पासवान, सम्फू देवी, राजा कुमार पासवान, सपना देवी पर सहयोग करने का आरोप लगाया गया है। प्रतिष्ठा हनन के साथ शादी की तैयारी में पांच लाख रुपए नुकसान की बात आवेदन में कही गई है।
प्रेम-प्रसंग का मामला हो सकता है
पिंकी देवी ने घटना के दिन फारबिसगंज थाना पुलिस को भी आवेदन देने की बात कही है। उन्होंने फारबिसगंज पुलिस पर किसी तरह का सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है। एसपी के पास गुहार लगाने के बाद फारबिसगंज थाने में तीन दिन बाद एफआईआर दर्ज की गई। मामले में फारबिसगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने जांच कर कार्रवाई की बात कही। हालांकि दबे स्वर में दुल्हनिया के गायब होने के पीछे प्रेम-प्रसंग का मामला भी बताया जा रहा है। बहरहाल, गायब हुई दुल्हनिया की तलाश की जा रही है।
[ad_2]
Source link