Home Bihar अररिया-पूर्णिया NH पर कार हादसा: पेड़ से टकराई कार तो लोग उछलाकर दूर गिरे, बंधन बैंक मैनेजर समेत दो की मौत

अररिया-पूर्णिया NH पर कार हादसा: पेड़ से टकराई कार तो लोग उछलाकर दूर गिरे, बंधन बैंक मैनेजर समेत दो की मौत

0
अररिया-पूर्णिया NH पर कार हादसा: पेड़ से टकराई कार तो लोग उछलाकर दूर गिरे, बंधन बैंक मैनेजर समेत दो की मौत

[ad_1]

पूर्णिया जा रही कार का सिर्फ पिछला हिस्सा ही सुरक्षित बचा।

पूर्णिया जा रही कार का सिर्फ पिछला हिस्सा ही सुरक्षित बचा।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

अररिया-पूर्णिया NH 57 पर एक कार इतनी तेज गति से सड़क के किनारे पेड़ से टकराई कि तेज आवाज के साथ गाड़ी का पूरा स्ट्रक्चर फट गया। गाड़ी में बैठे लोग उछलाकर दूर जा गिरे। घटना में बंधन बैंक एक मैनेजर समेत दो की मौत हो गई। दुर्घटना में एक परिवार के मुखिया की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बेटा बुरी तरह गंभीर हैं। महिला की हालत नाजुक देख पूर्णिया भेजा गया है।

कुत्ते को बचाने में गाड़ी हुई अनियंत्रित

हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ। एनएच 57 पर लहटोरा के पास हादसे का शिकार हुई हुंडई आई20 कार (BR11AT4888) में सवार बंधन बैंक के मैनेजर सुमित मंडल खगड़िया के रहने वाले थे। योगेंद्र राय की कार से चारों पूर्णिया में बंधन बैंक के सेमिनार में भाग लेने जा रहे थे। इसी दौरान तेज गति से जा रही कार के सामने अचानक कुत्ता आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में गाड़ी हाइवे से उतर पेड़ से जा टकराई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here