मोतिहारी: बिहार से निर्माणाधीन अयोध्या राम मंदिर को उड़ाने की साजिश रची जा रही थी। इस बात की भनक सुरक्षा एजेंसियों को लग गईं। इसके बाद बेहद सधे तरीके से NIA की टीम ने शनिवार को बिहार में धावा बोल दिया। छापेमारी में 8 लोग NIA के हत्थे चढ़ गए जिसमें बदनाम संगठन PFI का सरगना रियाज मारूफ भी शामिल है। इस दौरान इन सबसे पूछताछ भी की गई। NIA की टीम ने छापेमारी को चकिया थाना के कुंअवा गांव में अंजाम दिया। इस दौरान 8 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया। इस दौरान स्थानीय पुलिस की टीम भी NIA के साथ थी।