Home Bihar अमित शाह का फ़र्जी अकाउंट बना कर फेसबुक पर किया अभद्र कमेंट, आरोपी युवक गिरफ्तार

अमित शाह का फ़र्जी अकाउंट बना कर फेसबुक पर किया अभद्र कमेंट, आरोपी युवक गिरफ्तार

0
अमित शाह का फ़र्जी अकाउंट बना कर फेसबुक पर किया अभद्र कमेंट, आरोपी युवक गिरफ्तार

[ad_1]

गोपालगंज. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी टिपप्णी करने वाले एक शख्स को गोपालगंज (Gopalganj) से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के द्वारा बैकुंठपुर के पूर्व विधायक सह बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी के तहरीर पर यह कार्रवाई की गयी है. गिरफ्तार युवक का नाम विक्की कुमार सिंह है. उस पर आरोप है कि मिथिलेश तिवारी के फेसबुक कमेंट (Facebook Comment) में उसने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम से फर्जी टिप्पणी की थी.

मिली जानकारी के मुताबिक बिहार बीजेपी के उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने पुलिस से विक्की कुमार नाम के युवक के द्वारा देश के गृह मंत्री अमित शाह का फेक फेसबुक आईडी और कार्टून बना कर उन पर  अभद्र टिप्पणी करने की शिकायत की थी. साथ ही यह भी आरोप लगाया कि मेरे यानी मिथिलेश तिवारी के फेक फेसबुक आईडी से अमित शाह पर गलत कमेंट किया गया था. मुहम्मदपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए देवकली गांव में छापेमारी कर आरोपी विक्की कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

विक्की की गिरफ्तारी की खबर पर जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के प्रदेश उपाध्यक्ष और बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत सिंह अपने समर्थकों के साथ महम्मदपुर थाने में देर रात धरने पर बैठ गये. उन्होंने पुलिस की कार्रवाई को अनुचित बताते हुए आरोप लगाया है कि बगैर प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कराये पुलिस ने राजनीतिक दबाव में युवक को गिरफ्तार किया है. हालांकि बाद में पुलिस ने युवक से पूछताछ करने के बाद बॉन्ड भरवा कर उसे छोड़ दिया.

वहीं, पुलिस अधीक्षक (एसपी) आनंद कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. कंप्यूटर से फेक आईडी की तरह तस्वीर बना कर सोशल मीडिया पर टिप्पणी की गई थी.

टैग: Amit shah, बिहार के समाचार हिंदी में, अपराध समाचार, सामाजिक मीडिया

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here