
[ad_1]

अमर उजाला डिजिटल के खबर का हुआ असर, सीएम के आने के पहले महादलितों को पर्दा में किया गया था कैद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमर उजाला डिजिटल पर खबर चलने के बाद भोजपुर में खबर ने अपना असर दिखाया। दरअसल, मुख्यमंत्री… समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के आरा पहुँचने से पहले शहर में होने वाले कार्यक्रम के वजह से महादलितों को बैरिकेडिंग कर कपड़ा से ढक दिया गया था। उनको बैरिकेडिंग के पीछे कैद कर दिया गया था । इस खबर को अमर उजाला ने प्रमुखता से दिखाया जिसके बाद भोजपुर प्रशासन ने वहां से पर्दा हटाया लिया। दरअसल समाधान यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री का कार्यक्रम आरा के नागरी प्रचारिणी में होने वाला था जिसको लेकर वहां मौजूद महादलितों के झोपड़ी को बैरिकेडिंग कर पर्दा से घेर दिया गया था। .इस पर अमर उजाला की डिजिटल टीम की नजर गई तो तुरंत इसको अपने कैमरे में कैद किया और खबर लिखी गई.अधिकारियों के पास जैसे ही अमर उजाला की खबर पहुंची वैसे ही तत्काल बैरिकेडिंग पर लगे पर्द को हटाया दिया गया.महादलितों को जिस तरह से कैद किया गया था वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण था।
[ad_2]
Source link