Home Bihar ‘अभी तो मोदीए का हवा है…अभी रुकिए ना थोड़ा दिन इसी में’, नीतीश के लिए मर्यादा की पटरी से उतरी PK की जुबान

‘अभी तो मोदीए का हवा है…अभी रुकिए ना थोड़ा दिन इसी में’, नीतीश के लिए मर्यादा की पटरी से उतरी PK की जुबान

0
‘अभी तो मोदीए का हवा है…अभी रुकिए ना थोड़ा दिन इसी में’, नीतीश के लिए मर्यादा की पटरी से उतरी PK की जुबान

[ad_1]

गोपालगंज : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर अपनी जन सुराज यात्रा पर हैं। इस दौरान वे गोपालगंज पहुंचे हैं। गोपालगंज में पीके ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। शनिवार को पीके ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए मर्यादा की सारी सीमा लांघ गये। वे मुख्यमंत्री के खिलाफ पूरी तरह अक्रामक नजर आए। पीके ने नीतीश कुमार के बारे में कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सियासी रूप से भी सही नहीं कहा जा सकता। पीके ने नीतीश कुमार के लिए कोई अपशब्द तो नहीं करे लेकिन कुछ ऐसा कहा जिसे सही नहीं कहा जा सकता। पीके ने नीतीश कुमार की गरिमा और पद का भी ख्याल नहीं रखा। कभी मुख्यमंत्री को पिता तुल्य बताने वाले पीके के इस व्यवहार की काफी आलोचना हो रही है।

नीतीश पर पीके का हमला

जेडीयू में कभी दो नंबर की कुर्सी पर विराजमान रहे पीके ने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोला। पीके ने तू-तड़ाक की भाषा का प्रयोग करते हुए बड़ी बातें कह डाली। पीके ने नीतीश कुमार को पलटी मार राजनीति करने वाला बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने लोगों को तीन बार ठगा है। पीके ने कहा कि सबसे पहले 2015 में छोड़कर भागा। हमने जेडीयू को 2019 में सांसद का 17 सीट दिलवाया। अपनी बात करते हुए उन्होंने कहा पार्टी में ये तय हुआ था कि लोकसभा के बाद हम लोग बीजेपी को छोड़ देंगे।

Prashant Kishor ने जाति के आधार पर आरक्षण का किया समर्थन, Nitish Kumar को फिर लिया निशाने पर

दूसरी बार नीतीश ने दिया धोखा

पीके ने कहा कि ये आदमी (नीतीश कुमार) जब मोदी जी जीत कर आ गए तो ये हमको समझाने लगा। अभी तो मोदिए का हवा है, अभी रुकिये न अभी थोड़ा दिन रुकिए न इसी में। पीके ने पुरानी बात को सामने लाते हुए कहा कि नीतीश ने दूसरा धोखा दिया। जब हम उनकी पार्टी में दूसरे नंबर पर थे। हम ही ना चला रहे थे। हमको समझा रहा है कि अभी नरेंद्र मोदी का बहुत प्लान है। अभी नहीं छोड़ा जाएगा। बाद में देखा जाएगा। पीके ने ये भी बताया कि कैसे सीएए और एनआरसी के पक्ष में वोट किया गया। पीके ने नीतीश कुमार के धोखे देने की प्रवृत्ति को उजागर करते हुए कहा कि नीतीश ने तीसरा धोखा सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर दिया।

कभी ये तिकड़ी थी नीतीश की सबसे खास, आज बन गई उन्हीं के लिए मुसीबत

तीसरी बार नीतीश ने दिया धोखा

पीके ने एनआरसी के मुद्दे पर खुलासा करते हुए कहा कि पार्टी में तय हुआ था कि हम लोग सीएए और एनआरसी के विरोध में हैं। नीतीश कुमार की पार्टी और खुद नीतीश कुमार ने मोदी के पक्ष में सीएए और एनआरसी पर वोट किया। आप लोग कह रहे हैं कि नीतीश कुमार पर भरोसा कीजिए। एक आदमी पर कितने बार भरोसा कीजिएगा? एक ही आदमी पर भरोसा करते रहें और ठगाते रहें? सियासी जानकारों की मानें, तो पीके के इस बयान के बाद सियासी बवाल मचना तय है। जानकार मानते हैं कि जेडीयू पीके के इस बयान पर पलटवार जरूर करेगी। पीके इन दिनों बिहार की यात्रा पर हैं और गाहे-बगाहे नीतीश के खिलाफ बयान देते रहते हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here