[ad_1]
शेखर सुमन
– फोटो : Social Media
विस्तार
“मैं बहुत चिंतित हूं। समझ नहीं पा रहा है कि मुंबई से क्या करूं? आने की स्थिति हुई तो तुरंत आ भी जाऊं। आने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सोशल मीडिया के जरिए संदेशा भेजा है। जनता दल यूनाईटेड (JDU) अध्यक्ष ललन सिंह को भी मैसेज किया था, उन्होंने आज शाम भरोसा दिलाया है कि बेंगलुरू से आकर फोन करेंगे। मेरे करीबी रिश्तेदार डॉ. संजय कुमार किसी मानसिक तनाव में नहीं थे। मुझे लगता है कि उनका अपहरण हुआ है। क्या गांधी सेतु पर आज की तारीख में भी CCTV नहीं है? क्या इस जमाने में भी अपहरण हो रहा है। यहां तो जो भी सुन रहा, कह रहा कि बिहार में जंगल राज आ गया है। बिहार की छवि फिर से खराब न हो जाए, इसलिए इसपर तत्काल कुछ करना चाहिए।सरकार को ध्यान देना चाहिए।” बहुआयामी प्रतिभा के लिए पहचाने जाने वाले मशहूर अभिनेता शेखर सुमन ने ‘अमर उजाला’ से अपना दर्द शेयर किया।
[ad_2]
Source link