[ad_1]
सीतामढ़ी में शुरू हुई तैयारी
शिक्षा मंत्रालय के पहल पर एनसीईआरटी ने जी-20 पर आधारित एक विशेष अध्ययन सामग्री तैयार किया है, जो छात्र – छात्राओं को अध्ययन के लिए उपलब्ध कराया जायेगा। बाद में कक्षा के दौरान शिक्षक बच्चों से इंटरनेशनल रिलेशन पर सवाल-जवाब करेंगे, ताकि उनकी समझ विकसित हो सके। यानी स्कूली बच्चों में इंटरनेशनल रिलेशन और इसके परिदृश्य की जानकारी बढ़ाया जा सके। एनसीईआरटी द्वारा तैयार अध्ययन सामग्री दो खंडों में है। प्रथम खंड कक्षा 6 से 8, तो दूसरा खंड कक्षा 9 से 12 तक के लिए होगा।
शिक्षा विभाग उत्साहित
बता दें कि वर्ष 2023 के जी-20 लीडर्स समिट की अध्यक्षता भारत को सौपी गयी है। यह पहली बार है जब भारत जी-20 देशों के इस शिखर सम्मेलन का मेजबानी करेगा। इसका थीम ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ या ‘एक धरती – एक परिवार – एक भविष्य’ है। इस संबंध में राज्य परियोजना निदेशक ने डीईओ एवं सर्व शिक्षा अभियान प्रभाग के डीपीओ को पत्र भेजकर कार्य योजना से अवगत कराया है। बताया गया है कि कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों को जी-20 के गठन, उद्देश्य, कार्य एवं अंतराष्ट्रीय परिदृश्य में इसकी भूमिका के संबंध में जानकारी दी जायेगी। विभाग ने इसके लिए प्रश्नोत्तरी, भाषण व नारा-लेखन समेत अन्य गतिविधि तैयार कर उपलब्ध कराया है। विद्यालय स्तर पर गठित इको क्लब, यूथ क्लब व एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब के माध्यम से आयोजित किये जायेंगे। इसके माध्यम से जी-20 एवं भारत की अध्यक्षता के संबंध में शिक्षक बच्चो को जानकारी उपलब्ध करायेंगे।
विभाग ने शुरू की तैयारी
गौरतलब है कि अंतराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के लिए विश्व की 20 सबसे बड़ी अर्थव्यस्थाओं के समूह को जी-20 (ग्रुप ऑफ़ ट्वेंटी) कहते है। इसमें भारत समेत 19 देश एवं एक यूरोपीय संघ शामिल है। इस संस्था का गठन 26 सितम्बर 1999 में किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य वैश्विक आर्थिक एवं राजनितिक मुद्दों पर विचार – विमर्श एवं आपसी सहयोग को बढ़ावा देना है। इस वर्ष 9 एवं 10 सितंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाले 18 वें जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता भारत करेगा। सीतामढ़ी जिला सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ सुभाष कुमार ने भारत सरकार के इस पहल की सराहना की है। बताया कि छात्र – छात्राओं को देश -दुनिया के बारे में जानकारी देने के लिए सरकार की यह सकारात्मक सोच है। बच्चों को विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से जी- 20 के बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेगी। सभी बीईओ एवं एचएम को विभागीय गाइडलाइन से अवगत कराया जा रहा है।
रिपोर्ट-अमरेंद्र चौहान, सीतामढ़ी
[ad_2]
Source link