Home Bihar अनियंत्रित वाहन ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंदा, दोनों की मौके पर हुई मौत

अनियंत्रित वाहन ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंदा, दोनों की मौके पर हुई मौत

0
अनियंत्रित वाहन ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंदा, दोनों की मौके पर हुई मौत

[ad_1]

रिपोर्ट- मृत्युंजय  सिंह

सीवान. बड़ी खबर सीवान से है जहां सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सड़क हादसे में पिता-पुत्र को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना दरौंदा थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव के समीप की है. महाराजगंज-दरौंदा मुख पथ पर अहले सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ये हादसा हुआ और बाइक सवार पिता-पुत्र दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों की पहचान जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के गौर गांव निवासी 70 वर्षीय धाना बिंद तथा उनके 35 वर्षीय पुत्र जयप्रकाश बिंद के रूप में हुई है.

घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची दरौंदा थाने की पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि गौर निवासी पिता-पुत्र अपनी स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर महाराजगंज-दरौंदा मुख्य मार्ग से होते हुए दरौंदा की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान दरौंदा थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव के समीप तेज रफ्तार में आ रहे किसी अनियंत्रित वाहन ने पिता-पुत्र को कुचल दिया और मौके से फरार हो गये.

इस हादसे के बाद घटनास्थल पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. इसके बाद लोगों ने घटना की पूरी जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया है.

टैग: बिहार के समाचार, सड़क दुर्घटना, सीवान समाचार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here