
[ad_1]
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने ऐसे 7 से ज्यादा फेसबुक पेज और एकाउंट्स को चिन्हित कर जांच की जिम्मेवारी साइबर सेल को सौंपी है। इसके अलावा मिलिट्री ट्रेनिंग देने वाले कई कोचिंग सेंटर की भी इस मामले में भूमिका संदिग्ध लग रही है। पुलिस ने ऐसे कोचिंग में पहुंचकर भी इस बात की जांच कर रही है कि आंदोलन के पीछे इनका क्या रोल रहा है?
दाउदनगर में उपद्रव के लिए बनाए गए फर्जी फेसबुक पेज, वॉट्सएप ग्रुप: SP
औरंगाबाद के पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि उपद्रव के मामले में गिरफ्तार किए गए युवकों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि फेसबुक पेज दाऊदनगर और रफीगंज से चलाया जा रहा था। साथ ही इसे हैंडल करने वालों के तार बाहर के लोगों से भी जुड़े होने की आशंका है। इस मामले में पुलिस ने वॉट्सएप ग्रुप के अलावा फेसबुक पेज और फेसबुक एकाउंट की पुख्ता जानकारी हासिल की है, जिसमें भड़काऊ कंटेंट लिखे गए। इन ग्रुप और पेज पर 16 और 17 जून के हुड़दंग और आगजनी के 3 से 4 दिन पहले से इन फेसबुक पेज के जरिए युवाओं को भड़काया जा रहा था। इस फेसबुक पेज और एकाउंट्स में भड़काऊ बयान भेजे गए हैं। इन फेसबुक पेज और एकाउंट्स की औरंगाबाद साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है।
मुजफ्फरपुर: वॉट्सएप ग्रुप से रची गई अग्निपथ की आड़ में उपद्रव मचाने की साजिश
अग्निपथ योजना की आड़ में मुजफ्फरपुर में उपद्रव मचाने की साजिश अलग- अलग वॉट्सएप ग्रुप से रची गई थी। अब तक पुलिस दो वॉट्सएप ग्रुप की पहचान कर पाई है, जिस पर मैसेज भेजकर आंदोलन के लिए गोलबंद किया जा रहा है। पुलिस सूत्रोंं के हवाले से जानकारी मिली है कि आर्मी बहाली और अग्निवीर नाम से संचालित वॉट्सएप ग्रुप से मैसेज और वॉट्सएप कॉल कर छात्रों एवं युवाओं को लंगट सिंह कॉलेज के मैदान और रेलवे स्टेशन पर बुलाया जा रहा था। इन ग्रुपों से जुड़े युवाओंं के द्वारा पल- पल की सूचना दी जा रही थी। 17 जून को कौन कहां है, लोकेशन भी साझा किया जा रहा था और उन्हें उकसाया भी जा रहा था।
Agneepath Protest : मुजफ्फरपुर में सैन्य अभ्यर्थियों पर पुलिस का लाठीचार्ज, SSP ने फोर्स के साथ संभाला मोर्चा… देखिए वीडियो
हालांकि उपद्रवियों का मुख्य टारगेट रेलवे स्टेशन हीं थी। हालांकि पुलिस की तत्परता की वजह से वह कामयाब नही हों पाये। अब मुजफ्फरपुर पुलिस वॉट्सग्रुप के एडमिन और उससे जुड़े लोगों को सर्च कर रही है। अब इस मामले में गिरफ्तार उपद्रवियों से पूछताछ के बाद पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। जिसके आधार पर कार्रवाई हो रही है।
[ad_2]
Source link