Home Bihar अंचल का राजस्व कर्मी दबोचा गया: सहरसा में 15 हजार घूस लेते निगरानी ने पकड़ा, यहीं सीओ हत्थे चढ़ चुका

अंचल का राजस्व कर्मी दबोचा गया: सहरसा में 15 हजार घूस लेते निगरानी ने पकड़ा, यहीं सीओ हत्थे चढ़ चुका

0
अंचल का राजस्व कर्मी दबोचा गया: सहरसा में 15 हजार घूस लेते निगरानी ने पकड़ा, यहीं सीओ हत्थे चढ़ चुका

[ad_1]

सहरसा में निगरानी के हत्थे चढ़ा राजस्व कर्मचारी संतोष।

सहरसा में निगरानी के हत्थे चढ़ा राजस्व कर्मचारी संतोष।
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

सहरसा का कहरा अंचल अब नामी हो गया। पिछली बार एक अंचलाधिकारी को निगरानी ने घूस लेते दबोचा था, अब इसी अंचल के राजस्व कर्मचारी को घूसखोरी में रंगे हाथ पकड़ा गया है। समाहरणालय परिसर में 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़े गए राजस्व कर्मचारी का नाम संतोष झा है।

दाखिल खारिज के लिए मांगी थी रिश्वत
कहरा अंचल के बनगांव मौजा का राजस्व कर्मी संतोष झा पहले सर्किल इंस्पेक्टर के प्रभार में भी रह चुका है। बुधवार को जब निगरानी की कार्रवाई में संतोष के रंगे हाथ पकड़े जाने की खबर फैली तो अधिकारियों-कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। निगरानी के पास शिकायत करने वाले बनगांव थाना क्षेत्र के रहुआमनी निवासी मो. इसराफिल ने बताया कि उन्होंने अंचल में दाखिल खारिज के लिए तीन आवेदन दिए थे। इसमें राजस्व कर्मचारी संतोष झा ने पैसे की मांग की तो उन्होंने 23 दिसंबर को निगरानी में शिकायत दर्ज कराई। निगरानी अन्वेषण ब्यूरों ने 27 दिसंबर को शिकायत का सत्यापन किया। चार जनवरी को घूस के 15 हजार रुपये लेते समय निगरानी टीम ने संतोष को धर दबोचा। टीम में निगरानी डीएसपी अरुणोदय पांडे, सत्येंद्र कुमार, मुरारी कुमार, दिवाकर कुमार आदि शामिल थे।

पूर्व में सीओ चढ़ चुका हत्थे
इससे कई वर्ष पूर्व कहरा के तत्कालीन सीओ अनिल सिंह भी एक चौकीदार से घुस लेते निगरानी के हत्थे चढ़ा था। नए साल की शुरुआत में ही निगरानी की इस कार्रवाई से अंचल समेत पूरे जिले में जमीन की रजिस्ट्री और दाखिल खारिज से जुड़े अफसरों-कर्मियों में हड़कंप है। कहरा अंचल की चर्चा अलग से हो रही है, क्योंकि पहले भी यहां से निगरानी ने घूसखोर अफसर को गिरफ्तार किया था।

विस्तार

सहरसा का कहरा अंचल अब नामी हो गया। पिछली बार एक अंचलाधिकारी को निगरानी ने घूस लेते दबोचा था, अब इसी अंचल के राजस्व कर्मचारी को घूसखोरी में रंगे हाथ पकड़ा गया है। समाहरणालय परिसर में 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़े गए राजस्व कर्मचारी का नाम संतोष झा है।

दाखिल खारिज के लिए मांगी थी रिश्वत

कहरा अंचल के बनगांव मौजा का राजस्व कर्मी संतोष झा पहले सर्किल इंस्पेक्टर के प्रभार में भी रह चुका है। बुधवार को जब निगरानी की कार्रवाई में संतोष के रंगे हाथ पकड़े जाने की खबर फैली तो अधिकारियों-कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। निगरानी के पास शिकायत करने वाले बनगांव थाना क्षेत्र के रहुआमनी निवासी मो. इसराफिल ने बताया कि उन्होंने अंचल में दाखिल खारिज के लिए तीन आवेदन दिए थे। इसमें राजस्व कर्मचारी संतोष झा ने पैसे की मांग की तो उन्होंने 23 दिसंबर को निगरानी में शिकायत दर्ज कराई। निगरानी अन्वेषण ब्यूरों ने 27 दिसंबर को शिकायत का सत्यापन किया। चार जनवरी को घूस के 15 हजार रुपये लेते समय निगरानी टीम ने संतोष को धर दबोचा। टीम में निगरानी डीएसपी अरुणोदय पांडे, सत्येंद्र कुमार, मुरारी कुमार, दिवाकर कुमार आदि शामिल थे।

पूर्व में सीओ चढ़ चुका हत्थे

इससे कई वर्ष पूर्व कहरा के तत्कालीन सीओ अनिल सिंह भी एक चौकीदार से घुस लेते निगरानी के हत्थे चढ़ा था। नए साल की शुरुआत में ही निगरानी की इस कार्रवाई से अंचल समेत पूरे जिले में जमीन की रजिस्ट्री और दाखिल खारिज से जुड़े अफसरों-कर्मियों में हड़कंप है। कहरा अंचल की चर्चा अलग से हो रही है, क्योंकि पहले भी यहां से निगरानी ने घूसखोर अफसर को गिरफ्तार किया था।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here