Home Bihar अंकित के हत्यारों को सेफ पैसेज दे रही पुलिस? मुख्य आरोपी शहादत, शमशेर और सुभान मियां का सीजेएम कोर्ट में सरेंडर

अंकित के हत्यारों को सेफ पैसेज दे रही पुलिस? मुख्य आरोपी शहादत, शमशेर और सुभान मियां का सीजेएम कोर्ट में सरेंडर

0
अंकित के हत्यारों को सेफ पैसेज दे रही पुलिस? मुख्य आरोपी शहादत, शमशेर और सुभान मियां का सीजेएम कोर्ट में सरेंडर

[ad_1]

गोपालगंज. गोपालगंज के बसडीला मस्जिद के पास हुए चर्चित अंकित हत्याकांड में आज पुलिस दबिश के कारण तीन नामजद आरोपियों ने सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. सरेंडर किये जाने के बाद तीनों अभियुक्तों को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. सरेंडर करनेवाले अभियुक्तों में बसडीला गांव के रियाजुद्दीन उर्फ टेम्पू का पुत्र शहादत मियां, समशेर मियां और नूर मोहम्मद सुभान अहमद शामिल है.

इसी के साथ अबतक इस हत्याकांड में 11 अभियुक्तों को पुलिस जेल भेज चुकी है, जबकि 12वें अभियुक्त लड़की नाबालिग निकली और उसे जेजे बोर्ड भेजा गया. बाकी के चार नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी छापेमारी कर रही है. पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि फरार अभियुक्तों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. हालांकि, पुलिस के दावों पर सवाल आरोपियों के सरेंडर को लेकर उठ रहे हैं कि आखिर गोपालगंज पुलिस को ये आरोपी चकमा देकर सीधा सीजेएम कोर्ट कैसे पहुंच जा रहे हैं?

अब तक जेले भेजे गए अभियुक्त
अंकित की हत्या के आरोपियों में नगर थाने की पुलिस 12 आरोपियों को जेल भेज चुकी है. इसमें एक नाबालिग लड़की है, जिसे बाल सुधार गृह भेजा गया. वहीं, शेष जेल भेजे गए 11 अभियुक्तों में बसडीला गांव के आदिल अली, मुन्ना मियां, तारा मुन्नी खातून, अकबरी खातून, मुरी मियां, अफरोज आलम, फिरोज, सोनू मियां शामिल हैं. जबकि तीन आरोपी शहादत मियां, समशेर मियां और सुभान अहमद ने सीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया है.

आपके शहर से (गोपालगंज)

पुलिस को अब इनकी है तलाश
अंकित की हत्या में पुलिस को फरार अभियुक्त बसडीला गांव के आरिफ मियां, सोनू मियां-2, अहमद अली और दिलशाद की तलाश है. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में एसआइटी की टीम फरार अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी कर रही है. साथ ही कुर्की की कार्रवाई के लिए पुलिस ने कोर्ट में अर्जी दी है.

क्या है पूरा मामला
नगर थाने के बसडीला गांव में क्रिकेट खेलने के पूर्व के विवाद को लेकर 27 जनवरी को पसरमा गांव निवासी अंकित कुमार की पीटकर हत्या कर दी गयी थी. जबकि मृतक के दोस्त हरिओम को चाकू से जख्मी कर दिया गया था. जिसका इलाज गोरखपुर में कराया गया. पुलिस ने इस मामले में 16 नामजद समेत 30 से 35 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया था. जिसमें 12 अभियुक्त जेल भेजे जा चुके हैं. हत्या के विरोध में 28 जनवरी की सुबह बसडीला में जमकर बवाल हुआ था, जिसके बाद पुलिस को बचाव में हवाई फायरिंग करनी पड़ी थी.

सरेंडर करनेवालों को रिमांड पर लेगी पुलिस
सरेंडर करनेवाले अभियुक्तों को पुलिस रिमांड पर लेगी. रिमांड पर लेकर इन तीनों अभियुक्तों से पूछताछ करेगी. सरेंडर करनेवाले अभियुक्तों में मुख्य आरोपी शहादत मियां भी शामिल है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि सरेंडर करनेवाले को कोर्ट से रिमांड लेकर हत्या के बारे में पूछताछ की जाएगी.

बहन के साथ इंटर का एग्जाम देनेवाला था अंकित
अंकित की परीक्षा एक फरवरी हो होनी थी. वह डीएवी प्लस-टू स्कूल के छात्र और एनसीसी का कैडेट था. बुधवार को बहन अपनी परीक्षा देने गयी और घर लौटने पर फफक कर रो पड़ी. अनुजा कुमारी ने कहा कि भाई-बहन दोनों की इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा थी, लेकिन भाई की हत्या के बाद अेकेले सेंटर पर जाकर एग्जाम देना पड़ा.

मुआवजा नहीं, भाई के नाम से बने बसडीला चौक
अंकित के पिता मोहनजी प्रसाद ने बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी से कहा कि उन्हें सरकार और प्रशासन से कोई मुआवजा नहीं चाहिए, सिर्फ उनके बेटे की प्रतिमा और बसडीला चौक का नाम अंकित चौक कर दे, तो सच्ची श्रद्धांजलि मानी जाएगी. परिजनों की मांग पर नेता प्रतिपक्ष ने आश्वासन दिया.

बसडीला में अभी भी पुलिस बलों की है तैनाती
बसडीला गांव में पुलिस अभी तैनात है. बुधवार को एक पुलिस लिखी कार को पुलिस ने रोककर जांच की. कार सवार चारों सदस्य से पूछताछ की गयी, इसके बाद कार सवार लोगों का सत्यापन करने के बाद छोड़ दिया गया. बसडीला चौक से लेकर आने-जानेवाले सभी मार्ग पर पुलिस बल और दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है.

हरिओम आइसीयू से डिस्चार्ज होकर घर लौटा
चाकू लगने से जख्मी पसरमा गांव का हरिओम कुमार गोरखपुर अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर बुधवार को घर आ गया. हरिओम ने बताया कि बसडीला चौक पर बदमाश उसे चाकू से मार रहे थे और अंकित उसे बचा रहा था, तभी अंकित को पकड़कर पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद से हरिओम का इलाज गोरखपुर में चल रहा था.

टैग: बिहार के समाचार, बिहार में अपराध, Gopalganj news, Gopalganj Police

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here