Home Bihar सीएम नीतीश कुमार से 11 बरस के बच्चे ने कहा- हमें धन दौलत नहीं, बस शिक्षा दे दीजिए- See Video

सीएम नीतीश कुमार से 11 बरस के बच्चे ने कहा- हमें धन दौलत नहीं, बस शिक्षा दे दीजिए- See Video

0
सीएम नीतीश कुमार से 11 बरस के बच्चे ने कहा- हमें धन दौलत नहीं, बस शिक्षा दे दीजिए- See Video

[ad_1]

हाइलाइट्स

नीमा कोला के सोनू ने सीएम के सामने पूरी विनम्रता और दृढ़ता से कहा कि हमें धन दौलत नहीं, बस शिक्षा दे दीजिए.
इस बच्चे की बात सुन CM नीतीश कुमार ने DDC को निर्देश दिया कि इस बच्चे की पढ़ाई की सुविधा मुहैया कराएं.

नालंदा. ‘हमें धन-दौलत नहीं, बस हमें शिक्षा दे दीजिए. ताकि हम आईएएस बनकर समाज सेवा कर सकें’ यह गुहार 11 साल के एक बच्चे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आमने-सामने होकर लगाई है. अपनी शिक्षा के प्रति चिंतित यह बच्चा नीमा कोला गांव का है, नाम है सोनू.

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को अपने पैतृक गांव हरनौत के कल्याण विगहा पहुंचे थे. यहां उन्होंने अपनी दिवंगत पत्नी मंजू देवी की पुण्यतिथि के मौके पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद गांव के स्कूल में जनता दरबार का आयोजन किया था. इसी दरबार में पहुंचा था नीमा कोला गांव का रहनेवाला सोनू. सोनू की गुहार वाला यह वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट पर वायरल हुआ है. जिसने भी सोनू की बात सुनी, सबने उसकी तारीफ की.

विनम्रता और दृढ़ता ने मोहा सबका मन

नीमा कोला के सोनू ने भरी भीड़ में हाथ जोड़कर मुख्यमंत्री से गुहार लगाई. उसने मुख्यमंत्री के सामने पूरी विनम्रता और दृढ़ता से अपनी बात रखी. उसने मुख्यमंत्री से कहा कि हमें धन दौलत नहीं, बस हमें शिक्षा दे दीजिए. ताकि हम आईएएस बनकर समाज सेवा कर सकें. बच्चे की बात सुनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीडीसी को इस बच्चे का नामांकन कराकर पढ़ाई की सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया है.

सोनू की माली हालत

सोनू के मुताबिक, उसके घर की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं कि वह महंगे स्कूल में पढ़ाई कर सके. सरकारी स्कूल के बारे में वह साफ शब्दों में कहता है कि वहां के शिक्षकों को कम ज्ञान है, न उन्हें अंग्रेजी ठीक आती है और न ही किसी विषय की पूरी जानकारी है. इसलिए वह सरकारी स्कूल में तो कतई पढ़ना नहीं चाहता. सोनू ने कैमरे के सामने बताया कि घर का खर्च चलाने के लिए वह खुद दूसरे बच्चों को पढ़ाता है. इससे हुई कमाई से ही वह अपनी किताबें खरीदता है. वह बताता है कि अपनी कमाई वह अपनी माई को सौंप देता है, लेकिन उसे शिकायत है कि उसके पिता उसकी मां से पैसे छीन लेते हैं और अपनी दारू में खर्च कर देते हैं.

ऐसे पहुंचा जनता दरबार तक

बता दें कि अपनी शिक्षा के लिए आतुर सोनू को जैसे ही मालूम हुआ कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने गांव आए हुए हैं. वह आनन-फानन में भागता हुआ कल्याण विगहा गांव पहुंच गया. यहां लोगों से पूछताछ करते हुए वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार तक पहुंचने में कामयाब रहा. उसने पूरी साफगोई के साथ पढ़ाई के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगाई. उनके सामने हाथ जोड़े और विनती की कि उसकी शिक्षा का बंदोबस्त किया जाए. अब देखना होगा कि जो बच्चा अपनी पढ़ाई को लेकर इस कदर चिंतित है उसे भविष्य का कितना ख्याल रख पाती है बिहार सरकार.

टैग: बिहार के समाचार, मुख्यमंत्री जनता दरबार, सीएम नीतीश कुमार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here