Home Bihar साहब! हम दोनों प्यार करते थे, जब उसकी सरकारी नौकरी लगी तब वो फरार हो गया…पीड़िता ने एसपी लगाई गुहार

साहब! हम दोनों प्यार करते थे, जब उसकी सरकारी नौकरी लगी तब वो फरार हो गया…पीड़िता ने एसपी लगाई गुहार

0
साहब! हम दोनों प्यार करते थे, जब उसकी सरकारी नौकरी लगी तब वो फरार हो गया…पीड़िता ने एसपी लगाई गुहार

[ad_1]

अमन राज, नवादा: मोहब्बत का पखवाड़ा चल रहा है। इन दिनों मोहब्बत करने वाले दो लोग एक दूसरे को अलग-अलग तरीकों से खुशी देने की कोशिश करते हैं। कोई किसी को तोहफे पेश कर रहा है तो कोई अपनी मोहब्बत इजहार कर रहा है मगर यहां मामला थोड़ा अलग है। नवादा में एक लड़की अपने आशिक को खोज रही है। लड़की का आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया। यह मामला मेसकौर थाना क्षेत्र के एक गांव की है।

पीड़िता बुधवार को मामले को लेकर एसपी से मिलने पहुंची है। पीड़िता ने बताई की 2020 में कन्हाई स्कूल में गांव का ही शंकर दयाल सिंह का पुत्र मनीष कुमार से प्यार हो गया। प्यार परवान चढ़ा और दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाई। लड़की ने बताया कि इस बीच वह शादी का झांसा देकर मेरे साथ यौन शोषण करता रहा। लेकिन पिछले साल फरवरी में लड़के की सरकारी नौकरी लग गई, जिसके बाद वह मुझसे दूरियां बनाने लगा। शादी के लिए बोला तो वह इंकार कर गया।

वहीं पीड़िता मेसकौर थाना से लेकर महिला थाना तक का चक्कर लगाती रही। दरवाजा खटखटाती रही हैं लेकिन एक साल बीतने के बाद भी मेरी शिकायत नहीं दर्ज की गई। अंत में पीड़िता आज एसपी से मिलने पहुंची। अगर आज भी मेरी शिकायत दर्ज नहीं की गई तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाने पर मजबूर होगी। एसपी मुख्यालय अनिल कुमार ने कहा है कि मामले की जांच करते हुए पीड़िता का आवेदन जरूर लिया जाएगा। ऐसी कोई मामला संज्ञान में अभी तक नहीं आया है। आवेदन लेकर प्राथमिकी दर्ज सुनिश्चित की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here