[ad_1]
हाजीपुर31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हाजीपुर स्टेशन परिसर में देश भक्ति धून बजाते आरपीएफ बैंड पार्टी के सदस्य
- 75 वां आजादी का अमृत महोत्सव को हाजीपुर स्टेशन पर आरपीएफ की ओर से मनाया गया
75 वां आजादी का अमृत महोत्सव को हाजीपुर स्टेशन आरपीएफ की ओर से अलग ही अंदाज में मनाया गया। महोत्सव में आरपीएफ के बैंड पार्टी के 13 सदस्यों ने लगातार 75 मिनट तक देश भक्ति गीत की प्रस्तुति किया। कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि सह अपर प्रमंडल रेल प्रबंधक टू मुरली मनोहर प्रसाद को आरपीएफ जवान और बैंड पार्टी के सदसयों ने गाॅर्ड ऑफ ऑनर देते हुए कार्यक्रम प्रांरभ करने की इजाजत मांगी। अतिथि से कार्यक्रम शुरु करने की इजाजत मिलते ही बैँड पार्टी के सदस्याें राष्ट्रगान की धून बजाकर पुरे स्टेशन परिसर जुटे अतिथि और आगंतुक यात्रियों को में देश भक्ति का एक अलग ही उर्जा संचार कर दिया।
गुरुवार की संध्या पांच बजे जैसे ही आरपीएफ बैंड पार्टी के सदस्यों द्वारा भारत का राष्ट्रीय गीत के रचयिता बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय रचित जन-गण-मन वंदे मातरम् की धून शुरु होते ही कार्यक्रम में शामिल पूर्व मध्य रेल के पदाधिकारी, आरपीएफ पदाधिकारी और स्टेशन परिसर में मौजूद यात्रियों को सहशा की इस गीत धून बजते ही लोगों को देश भक्ति रंग में रंग दिया। इस गीत के रचिता और देश को आजाद कराने वाले महापूरुषों के प्रति सर नमन कर याद किया।
बैंड पार्टी सदस्यों की ओर से 75 मिनट तक किया प्रस्तुति| आरपीएफ बैंक पार्टी के बेस ड्रम पर सौरभ कुमार, क्लारीनेट पर राजेश कुमार यादव, ट्रन्बोन पर दीपक, यूफोनियम पर महताब अली, मो. सरताज, फ्रेंच हॉर्न पर अफताब आलम, साइड ट्रम पर मान सिंह, पिकोलो पर सत्तार अली, सिंबल पर नरेंद्र सिंह, ट्रम पेड पर मदन, क्लारिनेट पर अनवर खान, इरफान, सेक्शोफान पर सधीर कुमार ने 75 मिनट तक देश भक्ति गीत बजाकर वाह-वाही लूटी।
स्टेशन पर देश भक्ति गीत पर झुमते रहे लोग
आरपीएफ बैंड पार्टी की ओर से आयोजित अमृत महोत्सव पर स्टेशन परिसर के मुख्य द्वार के सामने देश भक्ति गीत धून बजते ही स्टेशन परिसर के आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। देश भक्ति की धून की प्रस्तुति देख लोग भी बज रहे देश भक्ति गीत पर झुमने और गाने लगे। पहली बार आरपीएफ की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस मौके पर सुरक्षा आयुक्त सोनपुर के एच श्रीनावास राव, सहायक सुरक्षा आयुक्त सुनील कुमार, विनय कुमार चौबे, हाजीपुर आरपीएफ प्रभारी गणेश सिंह राणा आदि थे।
[ad_2]
Source link