
[ad_1]
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, समस्तीपुर
द्वारा प्रकाशित: संजीव कुमार झा
अपडेट किया गया मंगल, 03 मई 2022 12:51 PM IST
सार
समस्तीपुर में ट्रेन ड्राइवर को शराब की ऐसी तलब लगी कि उसने हसनपुर बाजार में ट्रेन रोक दी और शराब पीने चला गया।
ख़बर सुनें
विस्तार
बिहार के सिवान में पहले चाय की तलब मिटाने के लिए ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी थी लेकिन अब इससे भी एक कदम आगे की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि समस्तीपुर में ट्रेन ड्राइवर को शराब की ऐसी तलब लगी कि उसने हसनपुर बाजार में ट्रेन रोक दी और शराब पीने चला गया। शराब पीने के बाद जब नशा चढ़ने लगा तो वह वहां हंगामा भी करने लगा। इस दौरान ट्रेन लगभग 1 घंटे सात मिनट खड़ी रही। यात्रियों का गर्मी से बुरा हाल हो रहा था। कुछ यात्रियों ने तो इस दौरान हंगामा भी किया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर जीआरपी थाना ने किया गिरफ्तार
ड्राइवर के हंगामे के बाद जब स्थानीय लोग परेशान होने लगे तब उन्होंने जीआरपी थाना को सूचित किया। उसके बाद वहां लगभग आधा दर्जन पुलिस पहुंची और हंगामा कर रहे उप चालक को चाय दुकान से शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार कर थाने लाई। हंगामा कर रहे युवक की पहचान जितवारपुर निवासी शिव सागर राय के पुत्र कर्मवीर प्रसाद यादव के रूप में हुई है। उसकी उम्र 33 साल बताई जा रही है।
राजधानी की क्रॉसिंग की सूचना के बाद ड्राइवर टहलने निकल गया
बताया जा रहा है कि ट्रेन समस्तीपुर से सहरसा जा रही थी जो कि स्टेशन से 4.05 में खुली। इसके बाद 5.41 पर हसनपुर बाजार पहुंची जहां ड्राइवर को सूचना दी गई कि राजधानी की क्रॉसिंग होनी है। इसके बाद फिर क्या था, मौका मिलते ही ड्राइवर ट्रेन से नीचे उतर गया और हसनपुर बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के पास चाय दुकान में शराब पीने चला गया।
[ad_2]
Source link