[ad_1]
नवादा. बिहार के नवादा में सदर अस्पताल (Nawada Civil Hospital) में मंगलवार को अजीबोगरीब घटना देखने को मिली. यहां एक मरीज को लेकर इलाज कराने आए उसके परिजनों ने जमकर बवाल काटा और ड्यूटी पर मौजूद नर्स से उलझ पड़े. विवाद बढ़ने पर वो सदर अस्पताल का ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder) लेकर फरार हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक पकरीबरावां निवासी रंजीत कुमार को उसके परिजन सांस की तकलीफ का इलाज कराने के लिए अस्पताल लेकर आए थे. अस्पताल में रंजीत को सर्जिकल वार्ड की तरफ ऑक्सीजन सिलेंडर लगा कर ऑक्सीजन दिया गया. मगर तभी अचानक उसके परिजनों को न जाने क्या सूझा कि वो उसको बाहर खड़े ई-रिक्शा पर बिठा कर वापस ले जाने लगे.
इतना ही नहीं, वो अस्पताल का ऑक्सीजन सिलेंडर भी लेकर निकलने लगे. इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद नर्स ने इसका विरोध किया तो वो रंजीत के परिजन उससे उलझ पड़े. काफी देर तक दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं होता रहा. मरीज के परिजन काफी आक्रोश में दिख रहे थे, उन्होंने जबरन नर्स से छुड़ाकर ऑक्सीजन सिलेंडर सहित मरीज को लेकर सदर अस्पताल से फरार हो गए.
घटना की जानकारी अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अशोक कुमार को दी गई जिसके बाद उन्होंने सर्वप्रथम मरीजों के रिकॉर्ड को खंगाला मगर कुछ खास जानकारी नहीं मिल सकी. उन्होंने अस्पतालकर्मियों से आस-पास के निजी क्लीनिक में वैसे मरीज का पता लगाने को कहा पर ऐसा कोई भी मरीज निजी अस्पताल में भर्ती नहीं हुआ था.
सोचने वाली बात है कि आखिर मरीज के साथ आए परिजनों ने अचानक ऐसा क्यों किया. फिलहाल अस्पताल प्रबंधन ले जाए गए ऑक्सीजन सिलेंडर का पता लगाने में जुट गया है. वहीं, अधिकारियों ने कहा कि व्यक्ति को चिन्हित कर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: बिहार के समाचार हिंदी में, अपराध समाचार, नवादा समाचार, ऑक्सीजन सिलिंडर
पहले प्रकाशित : मई 04, 2022, 00:04 IST
[ad_2]
Source link