
[ad_1]
रिपोर्ट- गोविंद कुमार
गोपालगंज. बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता जनक राम ने गोपालगंज में बिगड़ते कानून-व्यवस्था पर तंज कसते हुए कहा कि अपराधी बेलगाम हो गये हैं. चौक-चौराहों पर सरेआम आपराधिक वारदात को अंजाम देकर सरकार और जनप्रतिनिधियों को चुनौती दे रहे हैं. इन सब के बीच प्रशासन का दायित्व जनता के प्रति लापरवाह दिख रहा है.
मंत्री रविवार की शाम बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हमीदपुर गांव में मृतक सीएसपी संचालक रामनारायण सिंह के घर पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे थे. मंत्री ने कहा कि जिस तरह से हाल के दिनों में गोपालगंज में चौक-चौराहों पर दिन-दहाड़े हत्या, लूट और रंगदारी की वारदातें हुईं हैं, ये सरकार और जनप्रतिनिधियों को चुनौती देने के लिए काफी है. मंत्री ने इस पूरे मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर चिंता जतायी है.
वहीं दूसरी तरफ मंत्री जनक राम से मिलने के बाद मृतक सीएसपी संचालक के परिजन फफक-फफक कर रो पड़े. मंत्री के साथ पहुंचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा कि सरकार को अपराधियों के द्वारा बड़ी चुनौती दी गयी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पर दबाव बनायी गयी है. अपराधियों की गिरफ्तारी का परिजनों को आश्वासन दिया.
बता दें कि 11 फरवरी को बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी मोड़ के पास अपराधियों ने सीएसपी संचालक राम नारायण सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद चार लाख 74 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये थे. इस मामले में पुलिस तीन दिनों बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है.
आपके शहर से (गोपालगंज)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
[ad_2]
Source link