
[ad_1]
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बगहा
Published by: Amit Mandal
Updated Mon, 14 Feb 2022 03:42 PM IST
सार
कई लोगों की इच्छा होती है कि वे भी हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हन को घर लेकर आएं, लेकिन पैसों की वजह से उनकी ख्वाहिशों को पंख नहीं लग पाते हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
नैनो को हेलीकॉप्टर का रूप देने वाले कारीगर बताते हैं कि हमने कई ऐसी शादियों को टीवी पर देखा, जिसमें दूल्हा हेलीकॉप्टर से पहुंच रहा है। दुल्हन को लाने के लिए दूल्हे हेलीकॉप्टर किराए पर लेते हैं। कई लोगों की इच्छा होती है कि वे भी हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हन को घर लेकर आएं, लेकिन पैसों की वजह से उनकी ख्वाहिशों को पंख नहीं लग पाते हैं। लेकिन अब बिना उड़ने वाले ‘हेलीकॉप्टर’ से ऐसे लोगों की चाहत पूरी हो जाएगी।
कार को हेलीकॉप्टर का रूप देने वाले कारीगर के मुताबिक, डिजिटल इंडिया के दौर में यह अविष्कार आत्मनिर्भर भारत का जीता जागता उदाहरण है। इस तरह का ‘हेलीकॉप्टर’ बनाने में डेढ़ लाख रुपये का खर्च आता है। जबकि इसको हाईटेक शक्ल देने में तकरीबन दो लाख रुपये से ज्यादा का खर्च आएगा। इसका किराया 15 हजार रुपये है।
[ad_2]
Source link