Home Bihar बिहार कैबिनेट की 2 हफ्ते बाद बैठक, नई शिक्षक नियमावली पर घमासान के बीच सीएम नीतीश ले सकते हैं ये बड़े फैसले

बिहार कैबिनेट की 2 हफ्ते बाद बैठक, नई शिक्षक नियमावली पर घमासान के बीच सीएम नीतीश ले सकते हैं ये बड़े फैसले

0
बिहार कैबिनेट की 2 हफ्ते बाद बैठक, नई शिक्षक नियमावली पर घमासान के बीच सीएम नीतीश ले सकते हैं ये बड़े फैसले

[ad_1]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक (Nitish Kumar News) होने वाली है। यह बैठक सुबह 11:30 बजे होगी। जिसमें कई अहम मुद्दों पर मुहर लग सकती है। यह बैठक मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में ये बैठक (Bihar Cabinet Meet) आयोजित की जाएगी। इसमें सरकार कई अहम फैसले ले सकती है। माना जा रहा कि इस बैठक के दौरान शिक्षकों की बहाली को लेकर नई नियमावली जारी की जा सकती है। जिसमें शिक्षकों के वेतन और नियमावली को लेकर फैसले होंगे। दरअसल नई शिक्षा नियमावली को लेकर शिक्षकों में भारी नाराजगी है। इसका विरोध जारी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे लेकर कोई संशोधन किया जा सकता है।

2 हफ्ते बाद हो रही कैबिनेट बैठक

सीएम नीतीश कुमार विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए पिछले दिनों बिहार से बाहर कोलकाता और उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी। बिहार से बाहर के दौरों में व्यस्तता के कारण मुख्यमंत्री कैबिनेट की बैठक नहीं कर पाए थे। माना जा रहा आज होने वाली बैठक काफी महत्वपूर्ण होगी। यह बैठक 2 हफ्ते बाद हो रही है।

बिहार महागठबंधन में इस मुद्दे पर चढ़ा पारा, लेफ्ट पार्टियों ने खोला मोर्चा, नीतीश-तेजस्वी से होगी ‘सीधी बात’

पिछली बैठक में लिए गए थे 11 अहम फैसले

सरकार ने पिछली कैबिनेट बैठक में गृह विभाग, वित्त विभाग, परिवहन विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि के महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगाई थी। अहम फैसलों में गृह विभाग के बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके पुलिसकर्मियों को दूसरे राज्यों की तर्ज पर अनुसंधान करने की शक्ति प्रदान करने के फैसले को अपनी मंजूरी दी थी।

Lalu Yadav के पटना पहुंचते ही कैसे बिछने लगी सियासी बिसात, जानिए किससे मिल रहे RJD सुप्रीमो

रोजगार समेत इन मुद्दों पर मुहर के आसार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में होने वाली कैबिनेट की बैठक आगामी चुनावों को देखते हुए काफी अहम होगी। माना जा रहा कि सरकार की तरफ से ऐसे फैसले लिए जाएंगे जिनका लाभ सरकार को राजनीतिक रूप से मिल सके। शिक्षक बहाली की नई नियमावली के बाद वेतन को लेकर फैसला लिया जा सकता है। रोजगार को लेकर भी अहम ऐलान होने के आसार हैं।

अब BPSC परीक्षा पास करके बनना होगा शिक्षक, नाराज अभ्यर्थियों ने RJD दफ्तर के सामने किया प्रदर्शन, देखिए Video

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here