Home Bihar बिहार के 4.5 लाख कर्मचारियों को गदगद करने वाली सूचना, 203 फीसदी DA के साथ मिलेगा जनवरी से एरियर

बिहार के 4.5 लाख कर्मचारियों को गदगद करने वाली सूचना, 203 फीसदी DA के साथ मिलेगा जनवरी से एरियर

0
बिहार के 4.5 लाख कर्मचारियों को गदगद करने वाली सूचना, 203 फीसदी  DA के साथ मिलेगा जनवरी से एरियर

[ad_1]

पटना: बिहार के करीब 4.5 लाख कर्मचारियों को गदगद करने वाली सूचना है। नीतीश सरकार ने राज्य के तमाम सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता 203 प्रतिशत तक बढ़ाने का फैसला लिया है। खास बात यह है कि बढ़े हुए महंगाई भत्‍ते का लाभ जनवरी से कर्मचारियों को दिया जाएगा। बिहार के स्थाई सरकारी कर्मचारी लंबे समय से महंगाई भत्‍ता बढ़ाने की डिमांड कर रहे थे, जिसे अब जाकर सरकार ने स्वीकार किया है।

203 फीसदी महंगाई भत्ता देगी बिहार सरकार
सरकार की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि बिहार के सरकारी कर्मचारियों वेतन पर 203 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाएगा। वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि महंगाई भत्ते की बढ़ी हुई राशि का भुगतान बकाया के रूप में इस साल 1 जनवरी से मान्य होगा। यानी सरकार महंगाई भत्ते के साथ जनवरी से एरियर भी देगी। बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ उन सभी कर्मचारियों को होगा जिन्हें छठे केंद्रीय वेतनमान का लाभ मिल रहा है।

वित्त विभाग के आदेश में कहा गया है कि बढ़े हुए महंगाई भत्ते का सारा भुगतान नकद में होगा। ट्रेजरी पदाधिकारियों को सरकार ने कहा है कि महालेखाकार या वित्त विभाग के दावा निर्धारण प्राधिकार के पत्र की प्रतीक्षा किए बगैर औपबन्धिक रूप में तत्काल बढ़ी हुई राशि का भुगतान कर दिया जाए। बिहार सरकार के अलावा पटना हाई कोर्ट, विधानसभा और विधानपरिषद के कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलेगा। हालांकि इसके लिए आदेश जारी होने में अभी वक्त लग सकता है।
Repo rate & CRR increased : आपके PPF, EPF, EMI, FD पर क्या-क्या असर, RBI के फैसले की हर बात बारीकी से जानिए
पेंशनभोगियों को मिलेगा लाभ
वित्त विभाग के आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि बढ़े हुए महंगाई भत्‍ते का लाभ वर्तमान में कार्यरत कर्मचारियों के साथ पेंशन भोगियों को भी होगा। पेंशनभोगियों को भी एक जनवरी से एरियर दिया जाएगा।

बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने 7 अप्रैल को एक आदेश जारी कर केंद्रीय कर्मचारिेयों को 203% महंगाई भत्ता देने का फैसला लिया गया था। इसके बाद से बिहार राज्य के कर्मचारी भी इसकी डिमांड कर रहे थे। इससे पहले केंद्र सरकार ने पिछले नवंबर से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला किया था। वह 1 जुलाई 2021 से प्रभावी था। उस आदेश के प्रभाव के बाद महंगाई भत्ता 196% हो गया था। इस साल अप्रैल से इसमें और 7% की बढ़ोतरी की गई है। बिहार सरकार के कर्मचारियों को अब जाकर इसका लाभ मिलेगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here