[ad_1]
बक्सरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
शव के पास बिलखते परिजन।
बक्सर जिले में रविवार की सुबह भटौली नहर में एक युवती की डूबने से मौत हो गई। युवती के मौत पर परिजनों के चीख-चित्कार से गांव के माहौल गमगीन हो गया। वह सुबह में नहर की तरफ शौच के लिए गई थी।लेकिन कुछ देर बाद सूचना मिली कि उसकी नहर में डूबने से मौत हो गई। देखते देखते नहर के पास लोगो की भीड़ इक्कठा हो गई।जैसे तैसे उसे पानी से बाहर निकाला गया।वही मौके पर पहुंची नवानगर की पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
घटना रविवार की सुबह 7 बजे की बताई जा रही है। मृतक युवती की भटौली गांव निवासी पूजा कुमारी के रूप में हुई है। वह शिवजी यादव की बेटी है। पूजा कुमारी सुबह -सुबह रोजना की तरह शौच करने के लिए नहर के तरफ निकली थी। पैर फिसलने से वह पानी से भरे नहर में गिर कर डूब गई। जिसके बाद आसपास की महिलाएं यह देख चीखने चिल्लाने लगी जिसकी आवाज पर आसपास के घरों निकल लोग नहर पर पहुंच युवती को पानी से निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलने पर परिजन भी पहुंच गए। बेटी की मौत से पूरे घर में कोहराम मच गया। वहीं, दूसरी तरफ लोगों ने यह भी आशंका जताई जा रही है। युवती किसी अवसाद में आकर नहर में कूद आत्महत्या तो नहीं कर ली है। इधर, सूचना पर पुलिस पहुंच गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेजने की बात कही। इस संबंध में नावानगर थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया में युवती की मौत नहर में डूबने से होने की प्रतिक हो रही है।
[ad_2]
Source link