Home Bihar पटना के दानापुर में टीका लगने के बाद 3 माह के बच्चे की मौत, भड़के परिजनों ने किया हंगामा

पटना के दानापुर में टीका लगने के बाद 3 माह के बच्चे की मौत, भड़के परिजनों ने किया हंगामा

0
पटना के दानापुर में टीका लगने के बाद 3 माह के बच्चे की मौत, भड़के परिजनों ने किया हंगामा

[ad_1]

पटना. बिहार की राजधानी पटना (Patna) से सटे दानापुर में टीका लगते ही नवजात बच्चे की मौत (New Born Baby Death) का मामला सामने आया है. घटना पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय से डेढ़ किलोमीटर दूर बालीपांकड़ गांव की है. मिली जानकारी के मुताबिक यहां के आंगनबाड़ी केंद्र पर टीका लगने (Vaccination) के कुछ देर बाद तीन महीने के बच्चे की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी जिसके बाद उसके परिजन आनन-फानन में उसको पालीगंज अनुमंडल अस्पताल ले गए. यहां डॉक्टर ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया. नवजात की मौत के बाद उसके परिजन भड़क उठे और उन्होंने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. अस्पतालकर्मियों के समझाने-बुझाने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए.

इस संबंध में पूछने पर अनुमंडल अस्पताल की उपाध्यक्ष डॉ. आभा कुमारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बालीपांकड़ गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में रूटीन टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान गांव के सन्नी कुमार के तीन महीने के बच्चे को भी टीका लगाया गया. परिजनों के मुताबिक टीका लगने के बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी और बाद में उसकी मौत हो गई.

उपाधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच के लिए डॉक्टरों की टीम गठित कर दी गई है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा. वहीं, परिजनों का कहना है कि बच्चे को एक साथ तीन इंजेक्शन लगा दी गई थी जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. जबकि आशा कार्यकर्ता का कहना है इंजेक्शन देने के बाद बच्चा ठीक था, हालांकि उसकी मौत किस कारण से हुई, यह नहीं मालूम.

बता दें कि बच्चे के जन्म महज 25 दिन पहले हुआ था. उसकी मौत किस वजह से हुई यह जांच का विषय है.

आपके शहर से (पटना)

Tags: Bihar News in hindi, Child death, Danapur news, PATNA NEWS, Vaccination, Vaccine

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here