Home Bihar नालंदा में पुरानी रंजिश को लेकर जमकर फायरिंग: मकान निर्माण को रोकने गए थे बदमाश; पहले लाठी-डंडे से किया वार, फिर चलाई गोली

नालंदा में पुरानी रंजिश को लेकर जमकर फायरिंग: मकान निर्माण को रोकने गए थे बदमाश; पहले लाठी-डंडे से किया वार, फिर चलाई गोली

0
नालंदा में पुरानी रंजिश को लेकर जमकर फायरिंग: मकान निर्माण को रोकने गए थे बदमाश; पहले लाठी-डंडे से किया वार, फिर चलाई गोली

[ad_1]

नालंदा39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
नालंदा में पुरानी रंजिश को लेकर जमकर फायरिंग। - Dainik Bhaskar

नालंदा में पुरानी रंजिश को लेकर जमकर फायरिंग।

नालंदा के हिलसा थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों के बीच गुरुवार को जमकर मारपीट हुई। वहीं, इस घटना का अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, अजय प्रसाद और मुसाफिर प्रसाद के बीच पुरानी रंजिश को लेकर गुरुवार को दोनों में भिड़ंत हो गई। जहां दोनों तरफ से पहले तो ईट पत्थर और लाठी डंडे बरसे उसके बाद गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका सहम उठा।

वहीं, मारपीट में अवधेश प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज हिलसा अनुमंडल अस्पताल में किया जा रहा। घायल अवधेश प्रसाद ने बताया कि वह गांव में घर का निर्माण कर रहे थे तभी गांव के ही मुसाफिर प्रसाद अपने समर्थकों के साथ लाठी-डंडे व हरवे हथियार से लैस होकर आया और गाली गलौज करने लगा। जिसके उपरांत मारपीट हो गई।

वहीं, दहशत फैलाने के उद्देश्य से मुसाफिर प्रसाद के समर्थकों ने करीब एक दर्जन राउंड फायरिंग भी किया गया। बदमाशों के द्वारा पिस्तौल से किए जा रहे फायरिंग का वीडियो किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में दो युवक पिस्तौल से फायरिंग करते हुए और तीन लोग लाठी भांजते हुए नजर आ रहे हैं। हिलसा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में फायरिंग करने के एक आरोपी हिमांशु कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here