Home Bihar दरभंगा में अनशन पर बैठीं रितु जायसवाल: बोलीं- जब तक गिरफ्तारी नहीं होती अनशन पर रहूंगी, एक परिवार को जिंदा जलाने की हुई थी कोशिश

दरभंगा में अनशन पर बैठीं रितु जायसवाल: बोलीं- जब तक गिरफ्तारी नहीं होती अनशन पर रहूंगी, एक परिवार को जिंदा जलाने की हुई थी कोशिश

0
दरभंगा में अनशन पर बैठीं रितु जायसवाल: बोलीं- जब तक गिरफ्तारी नहीं होती अनशन पर रहूंगी, एक परिवार को जिंदा जलाने की हुई थी कोशिश

[ad_1]

दरभंगा15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
रितु जायसवाल, प्रवक्ता, राजद। - Dainik Bhaskar

रितु जायसवाल, प्रवक्ता, राजद।

दरभंगा में 10 फरवरी को नगर थाना क्षेत्र के जीएम रोड में भू-माफिया ने एक परिवार के तीन लोगों को जिंदा जलाने की कोशिश की थी। घटना में गंभीर रूप से झुलसी गर्भवती महिला पिंकी झा और उसके भाई संजय झा ने मंगलवार को पटना के पीएमसीएच में दम भी तोड़ दिया। इसके तीन दिन पहले पिंकी के गर्भ में उसके बच्चे की मौत हो गई थी।

इस घटना के बाद शुक्रवार को दरभंगा में पीड़ित परिवार से मिलने सोशल एक्टिविस्ट और राजद की प्रदेश प्रवक्ता रितु जायसवाल पहुंची। परिजनों से बातचीत को उन्होंने फेसबुक पर अपने पेज से लाइव भी किया। परिजनों से मिलने के बाद उनके घर के सामने ही वह दरभंगा में अनशन पर बैठ गई हैं।

न्याय के लिए लड़ना होगा

परिजनों से मिलने के बाद रितु जायसवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि ‘ मैं रितु जयसवाल, राष्ट्रीय जनता दल की एक कार्यकर्ता यह घोषणा करती हूं कि दरभंगा हत्याकांड से पीड़ित परिवार के दर्द को महसूस करते हुए, उनके न्याय के लिए, उनकी आवाज बन कर मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी तक अनशन पर बैठी रहूंगी। आई तो थी पीड़ित परिवार से मिलने, उनका दर्द बांटने। पर उनके आंसू देखे नहीं गए, उस परिवार के जीवित बच्ची की वेदना असहनीय है। बिहार की जिस धरती पर गांधी की मूर्ति तोड़ी जा रही है, वहां गांधी को जीवित रखना होगा।

सत्याग्रह ही एक मात्र रास्ता है

उन्होंने यह भी लिखा कि इस भ्रष्ट और संवेदनहीन तंत्र से लड़ने के लिए सत्याग्रह ही एक मात्र रास्ता है। इस पीड़ित परिवार का दर्द आप सोशल मीडिया या अखबारों से महसूस नहीं कर पाएंगे। आपको आना होगा, इनके बीच। जाति, पार्टी, संगठन और धर्म का भेद मिटा कर। मानवता के लिए, सत्य के लिए, न्याय के लिए। उस बच्ची को अपनी नम आंखों से एक विश्वास दे कर आई हूं कि उसकी आवाज बन कर सत्य और न्याय के लिए लड़ूंगी।’

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here