[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bihar News; Know, The Changes To Be Made In The New Guidelines Of The Bihar Government
पटना19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ठंड को देखते हुए स्कूल की टाइमिंग बदली गई है। अब सभी कक्षाएं सुबह 9 बजे से लेकर शाम के 3 बजे तक ही चलेंगे।
बिहार में कोरोना की संक्रमण दर में सुधार को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रतिबंधों में बड़ी रियायत का ऐलान कर दिया है। सोमवार से सभी शिक्षण और प्रशिक्षण व कोचिंग संस्थान खोले जा सकेंगे। 8वीं तक के स्कूल और कोचिंग संस्थान 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे। वहीं, 9वीं एवं उच्चतर कक्षाओं से संबंधित स्कूल और कॉलेज, कोचिंग व छात्रावास व उनके कार्यालय 100 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगे। अन्य शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थान भी शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुल सकेंगे। अब नाइट कर्फ्यू भी खत्म कर दिया गया है।
रविवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद CM नीतीश कुमार ने रियायतों की घोषणा की। नई गाइडलाइन 7 फरवरी से 13 फरवरी तक प्रभावी होगी। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने नई घोषणा और जारी किए गए आदेश की जानकारी दी। सभी DM स्थानीय परिस्थितियों की समीक्षा कर अतिरिक्त अधिक सख्त प्रतिबंध लगा सकते हैं। 10 ग्रॉफिक्स के जरिए जानिए, सरकार की नई गाइडलाइन…
कोरोना सेफ्टी प्रोटोकॉल के साथ आज से करें पार्कों की सैर
कोरोना का संक्रमण कम होने के बाद सरकार ने नियमों में कुछ ढील देते हुए शहर के पार्कों को खोलने का निर्णय लिया है। सोमवार से ईको पार्क, आर ब्लॉक स्थित वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क, नवीन सिन्हा पार्क, शिवा जी पार्क सहित पार्क प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले शहर के 73 पार्कों में सैर कर सकते हैं। हालांकि इस दौरान कोरोना सेफ्टी के लिए बने प्रोटोकॉल को फॉलो करना अनिवार्य है। जू में काउंटर पर भीड़ कम से कम लगे, इसके लिए संजय गांधी जैविक उद्यान प्रशासन की तरफ से अपील की जा रही है कि भीड़ बचने के लिए टिकट काउंटर की जगह अधिक से अधिक दर्शक ऑनलाइन टिकट कटा सकते हैं। शहर के लोगों को सोमवार से जू और पार्क में सुबह 6 से साढ़े आठ बजे तक मॉर्निंग वॉक करने के लिए सुविधा मिलेगी। नौ बजे के बाद आम दर्शकों का प्रवेश होगा।
पटना जू के लिए ऑनलाइन लें टिकट
पटना जू 7 फरवरी से नहीं बल्कि 8 फरवरी से खुलेगा, क्योंकि पटना जू में सोमवार को साप्ताहिक बंदी होती है। संजय गांधी जैविक उद्यान के अधिकारिक वेबसाइट zoopatna.com पर जाकर आप ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकते हैं। वेबसाइट में आपको ऑनलाइन बुकिंग का ऑप्शन दिखेगा, जहां से आप टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। ऑनलाइन टिकट ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको मोबाइल नंबर एंट्री करनी होगी। जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी कोड आएगा। इस कोड के साथ बुकिंग की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। जू में थ्री डी थियेटर में कुल सीट का 50 फीसदी पर दर्शक एक बार में बैठ सकते हैं।
भीड़ न हो इसके लिए ईको पार्क में चार काउंटर
ईको पार्क में टिकट काउंटर की संख्या बढ़ा कर चार कर दी गई है। इससे लोग भीड़ से तो बचेंगे ही, आसानी से टिकट भी ले सकेंगे। प्रवेश करने के दौरान फेस मास्क पहनना जरूरी है। दर्शकों को झूला और बोटिंग की सुविधा मिलेगी। गोलघर में सिर्फ पार्क खोला गया है।
[ad_2]
Source link