[ad_1]
पटनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बिहार में कल से मैट्रिक एग्जाम शुरू हो रहे हैं। बिहार बोर्ड इंटर की तरह मैट्रिक परीक्षा भी देश सबसे पहले कराने का रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। राज्य में 1525 सेंटर पर 16,48,894 स्टूडेंट्स के एग्जाम की व्यवस्था की गई है, इसमें 8,06,705 छात्राएं और 8,42,189 छात्र शामिल हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक एग्जाम को लेकर सिक्योरिटी की बड़ी तैयारी की है।
राज्य के 1,525 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में 17 फरवरी से 24 फरवरी तक होने वाले एग्जाम में प्रथम पाली में 4,04,207 छात्राएं एवं 4,23,081 छात्रों सहित कुल और 27,288 परीक्षार्थी जबकि द्वितीय पाली में 4,02,498 छात्राएं और 4, 19,108 छात्रों सहित कुल 8,21,606 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इस परीक्षा में प्रथम पाली की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी पूरे परीक्षा के दौरान प्रथम पाली की परीक्षा में ही सम्मिलित होंगे तथा दूसरी पाली के परीक्षार्थी पूरे परीक्षा के दौरान दूसरी पाली की परीक्षा में ही शामिल होंगे।
पटना में 74 सेंटर पर एग्जाम
पटना में कुल 74 सेंटर बनाए गए हैं। पटना जिला में कुल 70,995 विद्यार्थियों के एग्जाम की तैयारी है। पटना जिला में प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 36,295 विद्यार्थी जिसमें (18, 294 छात्राएं और 18,001 छात्र) तथा द्वितीय पाली की परीक्षा में कुल 34,700 विद्यार्थी (17,855 छात्राए और 16,845 छात्र) सम्मिलित होंगे।
कोरोना के कारण बड़ी राहत
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव आनंद किशोर का कहना है कि विद्यार्थियों के हित में समिति द्वारा सभी विषयों में 100 % अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प दिया जाएगा। Objective तथा Subjective दोनों तरह के प्रश्नों में जितने प्रश्नों का हल विद्यार्थियों द्वारा किया जाएगा, उससे दोगुने संख्या में प्रश्न प्रश्नपत्र में उपलब्ध रहेंगे।
आज से एक्टिव होगा कंट्रोल रूम
मैट्रिक वार्षिक परीक्षा को लेकर कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो 16 फरवरी को शाम 6 बजे से 24 फरवरी की शाम 6 बजे तक एक्टिव रहेगा । कंट्रोल रूम का नंबर 0612-2232227 और 0612-2230051 है, जिसके माध्यम से किसी भी समस्या का तत्काल समाधान किया जा सकता है ।
बिहार में 152 मॉडल सेंटर
बिहार के सभी जिलों में 4-4 मॉडल परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। राज्य में कुल 152 मॉडल सेंटर बनाए गए है, यानी हर जिले में 4 मॉडल परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जहां परीक्षार्थी छात्राएं होंगी तथा इन केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, वीक्षक सहित सभी सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं होंगी। पटना जिला में बनाए गए जिसमें राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बांकीपुर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्री नगर, कमला नेहरू बालिका उच्च विद्यालय यारपुर एवं राजकीय बालिका उच्च विद्यालय गर्दनीबाग शामिल हैं।
25 स्टूडेंट्स पर एक वीक्षक
बोर्ड ने प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया है, सभी वीक्षक प्रत्येक दिन प्रत्येक पाली की परीक्षा शुरू होने के पूर्व विहित घोषणा पत्र में यह भरेंगे की करेंगे कि उनके प्रभार के अन्तर्गत 25 परीक्षार्थियों की जांच उनके द्वारा कर ली गयी है तथा उनके पास कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं पाई गई है।
यह भी है नियम…
- परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय गेट पर तलाशी (Frisking) की जाएगी। इसके लिए केन्द्र पर दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल प्रतिनियुक्त रहेंगे।
- परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश के समय ही सुनिश्चित किया जाएगा कि परीक्षार्थियों के पास वैद्य प्रवेश पत्र , कलम , पेन्सिल , इंस्ट्रूमेंट बॉक्स आदि के अतिरिक्त कोई अनधिकृत कागजात तथा उपकरण/ गैजेट्स नहीं है।
- प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर CCTV कैमरा लगाए गए हैं वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी की गई है। हर सेंटर पर 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था की गई है।
- परीक्षा में लगे शिक्षकों / कर्मियों के लिए विशेष परिचय पत्र की व्यवस्था की गई है जो केन्द्राधीक्षक द्वारा जारी किया जाएगा।
- प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स , मोबाइल , ब्लू टूथ , पेजर , व्हाईटनर एवं इरेजर आदि रखने की अनुमति नहीं है।
- परीक्षार्थी के प्रवेश – पत्र एवं उपस्थिति पत्रक पर लगे फोटो से परीक्षार्थी का मिलान किया जाएगा कि वही परीक्षार्थी परीक्षा दे रहा है या नहीं।
- यदि किसी छात्र छात्रा का प्रवेश – पत्र गुम हो गया हो या भूल से घर पर छूट गया हो , तो ऐसी स्थिति में स्कैन्ड फोटो से उसे पहचान कर और रौलशीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।
- प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के समय (सुबह 9:30 बजे) से 10 मिनट पूर्व अर्थात सुबह 9:20 बजे तक तथा द्वितीय पाली में परीक्षा प्रारम्भ होने के समय (दोपहर 1: 45 बजे) से 10 मिनट पूर्व अर्थात दोपहर 1:35 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
कोरोना को लेकर अलर्ट
कोविड 19 के SOP को लेकर सभी सेंटर को अलर्ट किया गया है। परीक्षा केन्द्र एवं परीक्षा कक्षों में परीक्षार्थी एवं सभी अधिकारी व कर्मचारी के लिए मास्क अनिवार्य किया गया है। इसके साथी परीक्षा केन्द्र पर प्रत्येक दिन प्रत्येक पाली की परीक्षा प्रारंभ होने पहले परीक्षा कक्षों को सैनिटाइज किया जाएगा ।
[ad_2]
Source link